विद्यालय प्रधान पर वित्तीय गबन का आरोप, होगी कार्रवाई
बैसा, एक संवाददाता। बैसा, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के चंदवार पंचायत अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बोचागाड़ी के प्रधान शिक्षक पर फर्जी हस्ताक्षर कर

बैसा, एक संवाददाता।प्रखण्ड क्षेत्र के चंदवार पंचायत अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बोचागाड़ी के प्रधान शिक्षक पर फर्जी हस्ताक्षर कर वितीय गबन करने का आरोप लगा है। विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष जहरून खातून ने अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है। उन्होंने बताया है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. इकरामुल हक द्वारा विगत दो माह से पीएम पोषण योजना (एमडीएम) नहीं चलाया जा रहा है। इसके कारण बच्चों को पोष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है और बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक पर इससे पूर्व भी विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव का फर्जी हस्ताक्षर कर वित्तीय गबन का आरोप है। वहीं आवेदन के साथ बैसा बीआरसी के लेखापाल द्वारा सबंधित मामले को लेकर की जांच की प्रतिलिपि भी दी गयी है। इस जांच में लेखपाल द्वारा बताया गया है कि प्राथमिक विद्यालय बोचागाड़ी में जाकर सचिव से हस्ताक्षर करवाया गयाद्ध इस संबंध में बीडीओ राजकुमार चौधरी ने बताया कि पंचायत नियोजन इकाई को प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पंचायत सचिव सुमित कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले के तहत शिक्षक पर कार्रवाई होगी। दूसरी तरफ वही विद्यालय प्रधान ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को निराधार बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।