All India Student Council Conference in Purnia Focus on Youth Empowerment and National Issues आज इंटरनेट पर ज्ञान का भंडार, सही-गलत के फैसला का अंतर नहीं कर पा रहे युवा, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsAll India Student Council Conference in Purnia Focus on Youth Empowerment and National Issues

आज इंटरनेट पर ज्ञान का भंडार, सही-गलत के फैसला का अंतर नहीं कर पा रहे युवा

-अभाविप उत्तर बिहार के 66 वें प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कला भवन में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 30 Dec 2024 12:29 AM
share Share
Follow Us on
आज इंटरनेट पर ज्ञान का भंडार, सही-गलत के फैसला का अंतर नहीं कर पा रहे युवा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कला भवन में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार प्रांत के 66 वे प्रांत अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ निधि बहुगुणा, प्रांत अध्यक्ष डॉ अंजनी श्रीवास्तव, प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, स्वागत समिति अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार गुप्ता, स्वागत समिति मंत्री मृगेंद्र देव ने सामूहिक रूप से किया। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने संबोधित करते हुए कहा की अभाविप के कार्यक्रम में आकर खुद को युवा महसूस कर रहा हूं। आज मशीनों पर निर्भरता हमारे लिए बहुत बड़ी मुसीबत बनती जा रही है। आज इंटरनेट पर ज्ञान का भंडार हैं, परन्तु सही-गलत का फैसला का अंतर युवा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा आज पूरी दुनिया मानती है की शांति के लिए कोई देश प्रयत्न कर सकता है तो वो सिर्फ भारत हैं। पूरे विश्व में शांति का संदेश जो भारत ने दिया है वो सराहनीय हैं। आज भारत 5 वां सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था है और शायद 2047 तक भारत दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आज एक तरफ जहां सर्वाधिक आईएएस देने वाला राज्य बिहार हैं। वहीं ड्रग्स के बढ़ते प्रभाव को रोकना हमारे लिए चुनौती सा मामला बना हुआ है। इसके लिए अभाविप को आगे बढ़कर आवश्यक कदम उठाने होंगे। केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ निधि बहुगुणा के संबोधन में कहा कि आज अभाविप 55 लाख से अधिक सदस्यता के साथ विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन है। हम राष्ट्र का नवनिर्माण नहीं राष्ट्र का पुर्ननिर्माण की बात करते हैं। आज गुरु शिष्य परम्परा को स्थापित करने के लिए अभाविप परिषर चलो अभियान चला रही हैं। शुल्क वृद्धि के विरोध में एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अभाविप छात्रों के लिए आवाज बुलंद करती है। महिला सुरक्षा को लेकर अभाविप सजग है। प्रांत अध्यक्ष प्रो. अंजनी श्रीवास्तव ने बताया की यह अधिवेशन 4 दिनों तक चलेगा जिसमें उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 2000 छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं। प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा इस अधिवेशन में विभिन्न सत्रों को माध्यम से हम चर्चा करेंगे, जिसमें कुल 3 प्रस्ताव पारित किए जाएंगे जिसमें पहला प्रस्ताव का विषय परीक्षा एवं परिणामों की संपूर्ण प्रणाली को सुदृढ़ करें विश्वविद्यालय प्रशासन, दूसरा जनसांख्यिकीय असंतुलन आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा, तीसरा युवाओं के बीच बढ़ती नशाखोरी पर अविलंब रोके लगाए राज्य सरकार शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।