ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियादिनभर धूप-छांव शाम में झमाझम बारिश

दिनभर धूप-छांव शाम में झमाझम बारिश

शुक्रवार को दिनभर धूप-छांव के बाद शाम में काफी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इस दौरान कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा बिजली चमकने और...

दिनभर धूप-छांव शाम में झमाझम बारिश
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 01 Aug 2020 04:43 AM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को दिनभर धूप-छांव के बाद शाम में काफी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इस दौरान कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा बिजली चमकने और ठनका गिरने की भी आशंका है।मौसम विभाग ने कहा कि रात में भी बारिश हो सकती है। शुक्रवार को सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए थे। कभी-कभी धूप भी निकला। शाम करीब पांच बजे पूरब से काली घटा उठी। करीब आधे घंटे बाद क्युमलो निंबस बादल ने आसमान को घेर लिया। छह बजते-बजते शहर और इसके आसपास बारिश शुरू हो गई। उसके बाद करीब आठ बजे तक शुरू में तेज और बाद में रिमझिम बारिश होती रही। इस दौरान 5.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि अगले चौबीस घंटे के दौरान बारिश होने, बिजली चमकने और ठनका गिरने की आशंका है। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से एक डिग्री ज्यादा है जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह वायुमंडल की आर्द्रता 91 प्रतिशत दर्ज किया गया और शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता 80 प्रतिशत रिकार्ड हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें