ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया के बाद अररिया, किशनगंज में भी ग्राहकों को एटीएम की सुविधा

पूर्णिया के बाद अररिया, किशनगंज में भी ग्राहकों को एटीएम की सुविधा

-पूर्णिया जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को मिला चार मोबाइल एटीएम वैन -नाबार्ड बिहार...

पूर्णिया के बाद अररिया, किशनगंज में भी ग्राहकों को एटीएम की सुविधा
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 15 Mar 2021 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। वरीय संवाददाता

पूर्णिया जिला केंद्रीय सहकारी बैंक अब पूर्णिया सहित अररिया एवं किशनगंज जिले में भी अपने ग्राहकों को एटीएम की सुविधा दे पाएगा। पूर्णिया जिला केंद्रीय सहकारी बैंक भी अन्य बैंकों की तरह ग्राहकों को डिजिटल लेन-देन एवं अन्य तकनीकी सुविधा मुहैया करा सके, इसे ध्यान में रखते हुए नाबार्ड ने बैंक को चार मोबाइल एटीएम वैन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किया है। एटीएम वैन का उदघाटन नाबार्ड बिहार क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक डॉ सुनील कुमार द्वारा मंगलवार को सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय प्रांगण में किया जाएगा। जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड अमित कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सहकारी बैंक को पहले एक मोबाइल एटीएम वैन के लिए नाबार्ड द्वारा मदद दी गई है जो बैंक व समस्त ग्राहकों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ है। इससे पहले नाबार्ड के द्वारा बैंक में माइक्रो एटीएम लगाए गए हैं। चिप वाला केसीसी कार्ड भी दिया गया। कस्टमर को डायरेक्ट बेनीफिट हो इसके लिए पीएफएमएस (पब्लिक फाइनमेंस मैनेजमेंट सिस्टम) भी उपलब्ध कराया गया है। नाबार्ड के सहयोग से बैंक सीबीएस (कोर बैंकिंग सिस्टम) के तहत आया है।

दी पूर्णिया डिस्ट्रिक्टल सेंट्रल कोपआररेटिव बैंक के चेयरमैन हीरा सिंह ने बताया कि पहले से एक मोबाइल एटीएम वैन था। आज चार नए वैन मिलेंगे। इसके लिए 90 फीसदी आर्थिक मदद नाबार्ड ने दिया है। इसका फायदा पूर्णिया के अलावा अररिया और किशनगंज के ग्राहकों को भी होगा। एक एटीएम पहले से ही है। इसके अलावा अररिया, किशनगंज, पूर्णिया में सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के मुख्य प्रवेश द्वारा पर तीन फिक्स एटीएम लगाया है। इसी माह में इसका भी शुभारंभ किया जाएगा। दी पूर्णिया डिस्ट्रिक्टल सेंट्रल कोपआररेटिव बैंक के द्वारा अब तक दस हजार एटीएम कार्ड बांटा गया है। इन ग्राहकों को फायदा होगा। इसके अलावा अगर दूसरे बैंक के लोग भी इस एटीएम में आकर ट्रांजेक्शन करेंगे तो इसका भी बैंक को लाभ होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें