ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णिया346 दिन बाद पूर्णिया-सहरसा रेलखंड दौड़ेगी ट्रेन, स्वागत को तैयार रेलवे अधिकारी

346 दिन बाद पूर्णिया-सहरसा रेलखंड दौड़ेगी ट्रेन, स्वागत को तैयार रेलवे अधिकारी

पूर्णिया पूर्व। एक संवाददाता काफी दिनों से बंद पड़ी रेल की आवाज पूर्णिया...

346 दिन बाद पूर्णिया-सहरसा रेलखंड दौड़ेगी ट्रेन, स्वागत को तैयार रेलवे अधिकारी
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 05 Mar 2021 04:30 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया पूर्व। एक संवाददाता

काफी दिनों से बंद पड़ी रेल की आवाज पूर्णिया सहरसा रेलखंड के इलाके के लोगों को सुनने को शुक्रवार से मिलेगी। जिसमे तीन जोड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन सहरसा टू पूर्णिया तक चलेगी। इसकी रूप रेखा रेल विभाग ने जारी कर दिया है। जिसको लेकर पूर्णिया जंक्शन पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। तीन जोड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन चलने से पूर्व पूर्णिया जंक्शन पर सभी जगहों पर सैनेटाइजिग कर दिया गया है। साथ जंक्शन पर काम करने वाले सभी क्रमीयों को माक्स, गल्पस एवं सैनेटाइजर इस्तेमाल करने की कड़ी हिदायत दी गयी है। 346 दिन के बाद पहली बार पूर्णिया सहरसा रेलखंड पर पहली बार पैसेंजर ट्रेन दौड़ेगी। इन दिनों यात्री से ज्यादा रेलवे जंक्शन टी स्टॉल, परिसर में पार्किंग चलाने वाले, जंक्शन के बहार चाय, नास्ता व होटल वाले को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन लोगों के होठों से मुस्कान गायब थे। अब पैसेंजर ट्रेन चलेगी तो माने उन्हें खुशी का ठिकाना नहीं है। सभी लोग अपने अपने दुकानों की साफ सफाई मे जुट गए हैं। जंक्शन के जनरल स्टोर के बिक्रेता बब्लू कुमार, होटल संचालन नागेन्द्र यादव, चंदन साह, नंदन साह, शशि कुमार राय, मिठ्ठू राय, राजीव झा आदि ने बताया कि लम्बे समय तक दुकान बंद रहने के कारण हमलोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। ट्रेन चलने की खबर पर कर्ज लेकर फिर से दुकान को सजा रहे है। ताकि किसी तरह रोजगार फिर शुरू हो सके।

शौचालय नहीं खुलेंगे-

पूर्णिया जंक्शन के अंदर और बाहर दोनो शौचालय नहीं खुलने की बात बतायी जा रही है। जिससे यात्री को परेशानी होने की संभावना है। वही रेल अधिकारियो की माने तो दोनो बैटिंग हॉल में शौचालय की व्यवस्था चुस्त तुरूस्त कर दिया गया है। स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने बताया कि विभागीय आदेनुसार सभी तैयारी पूरी कर ली गयी। आगे जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसपर काम किया जाएगा। हमारे सभी कर्मी पैसेंजर ट्रेन का स्वागत के लिए तैयार हैं।

इन ट्रेनों का होगा संचालन-

समय सारणी

05240 -- सहरसा से पूर्णिया 4.45 बजे पूर्णिया आगवन

05239 -- पूर्णिया से सहरसा 6.00 बजे प्रस्थान

05224 -- सहरसा से पूर्णिया 10 बजे पूर्णिया आगवन

05223 -- पूर्णिया से सहरसा 11बजे बजे प्रस्थान

05226 -- सहरसा से पूर्णिया 20.45 बजे पूर्णिया आगवन

05225 -- पूर्णिया से सहरसा 21.15 बजे प्रस्थान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें