Admission for Vacant Seats in B Ed Colleges of Purnea University from September 3-4 3 से 4 सितम्बर तक बीएड के रिक्त बचे सीटों पर होगा नामांकन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsAdmission for Vacant Seats in B Ed Colleges of Purnea University from September 3-4

3 से 4 सितम्बर तक बीएड के रिक्त बचे सीटों पर होगा नामांकन

-10 बीएड कॉलेजों के कुल 1100 सीटों में 116 सीटें एडमिशन के लिए रह गई है रिक्त पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पांचवें राउंड में 3 से 4 सितम्बर तक पू

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 2 Sep 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
3 से 4 सितम्बर तक बीएड के रिक्त बचे सीटों पर होगा नामांकन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पांचवें राउंड में 3 से 4 सितम्बर तक पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ बीएड कॉलेजों के बीएड के रिक्त बचे सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। वहीं 7 से 9 सितम्बर तक बीएड में नामांकन के लिए छठा राउंड चलाया जायेगा। विश्वविद्यालय के क्षेत्र के 10 बीएड कॉलेजों के कुल 1100 सीटों में 116 सीटें एडमिशन के लिए रिक्त रह गई है। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के बीएड महाविद्यालयों में बीएड व शिक्षा शास्त्री के रिक्त बचे सीटों पर नामांकन के लिए अब पांचवा राउंड 3 से 4 सितम्बर तक चलेगा। इसके निमित्त विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा रिक्त सीटों की घोषणा कर दी है।

-रिक्त बचे 116 सीटों पर एडमिशन के लिए पांचवें राउंड में शुरु होगी काउंसलिंग : -ख्वाजा शाहिद हुसैन प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता कटिहार में कुल 100 सीटों में 17 सीटें रिक्त है। कटिहार टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में 100 में 6 सीटें रिक्त है। डीएस कॉलेज में कुल 100 सीटों में 20 सीटें रिक्त बची है। स्वदेशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन मरंगा में कुल 200 सीटों में से 10 सीटें रिक्त है। सीमांचल माइनॉरिटी बीएड कॉलेज कटिहार में 100 सीटों में से 7 सीटें नामांकन के लिए रिक्त है। एसआरपी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज माधोपाड़ा पूर्णिया में कुल 100 सीटों में से 6 सीटें रिक्त है। मिल्लिया कनिज फातिमा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग में 100 सीटों में से 7 सीटें रिक्त है। मिल्लिया फकरुद्दीन अली अहमद बीएड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग में कुल 100 सीटों में 11 सीटें नामांकन के लिए रिक्त है। मिल्लिया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज राधानगर कसबा में 100 सीटों में 8 सीटें नामांकन के लिए रिक्त है। फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में कुल 100 सीटों में 24 सीटें नामांकन के लिए रिक्त बची है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कुल दस बीएड महाविद्यालयों में कुल 1100 सीटों में प्रथम राउंड में 563, दूसरे राउंड में 258, तीसरे राउंड में 115 और चौथे राउंड में 48 अभ्यार्थियों का एडमिशन हो चुका है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 5 वां राउंड 3 सितंबर से 4 सितंबर तक बीएड के रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए चलेगा। जबकि 6 वां राउंड 7 से 9 सितंबर तक चलेगा। ऐसे आवेदक जिन्होंने 23 से 25 अगस्त तक दो कालेज का विकल्प दिया था और उनका नंबर चौथे राउंड में नहीं आया है, अब उनकी बारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।