ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियासंवेदक के साथ अभियंता पर भी हो कार्रवाई

संवेदक के साथ अभियंता पर भी हो कार्रवाई

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता निवर्तमान वार्ड पार्षद सरिता राय ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर...

संवेदक के साथ अभियंता पर भी हो कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 28 Jul 2021 05:21 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

निवर्तमान वार्ड पार्षद सरिता राय ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर कहा है कि न्याय के साथ विकास तभी सफल हो सकेगा जब इंसाफ एकतरफा नहीं हो। इस वक्त गुणवत्ताहीन निर्माण के लिए जो कार्रवाई हो रही है वो एकतरफा है, ये कार्रवाई न तो तर्क संगत है न ही न्याय संगत नहीं है। सरिता राय ने अपने आवेदन में लिखा है कि नगर निगम पूर्णिया एक स्वायत्त संस्था है। जहां पर जनता के द्वारा दिए गए कर से सभी तरह के विकास कार्य एवं अन्य कार्य निष्पादित होता है। प्रत्येक वर्ष लाखों करोड़ों के आवंटन के आधार पर आधारभूत संरचना से जुड़े विभिन्न तरह के विकासात्मक कार्य निष्पादित होते रहते हैं। इन दिनों भ्रष्टाचार पर अंकुश लगता नजर आ रहा है। परंतु कुछ ऐसे काम भी हो रहे हैं जो विधि और न्याय संगत नहीं है। गुणवत्ता को आधार बना कर कुछ संवेदकों की राशि में ढाई प्रतिशत से पांच प्रतिशत की कटौती की गई है। जिन योजनाओं का पैसा काटा गया है उन योजनाओं के लिए प्रतिनियुक्त कनीय या सहायक अभियंता उस काम के गुणवत्ताहीन बनने के लिए दोषी नहीं है क्या। आखिर उन्होंने ही तो भुगतान संबंधी अभिलेखों को तैयार किया है। आखिर उनके ही देख रेख में तो काम पूरा किया गया है। ऐसे में उन प्रतिनियुक्त कनीय सा सहायक अभियंताओं को सजा मुक्त कर देना क्या न्याय संगत है। क्या यह पक्षपात नहीं है। निवर्तमान वार्ड पार्षद ने नगर आयुक्त से अनुरोध किया है कि गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वाले दोषी सभी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। तभी सरकार का न्याय के साथ विकास सफल हो सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें