सड़क टूटने से हादसे की आशंका
गढ़बनैली, एक संवाददाता। गढ़बनैली, एक संवाददाता। प्रखंड के बोचगांव पंचायत के मध्य विद्यालय जलकर से मरेघाट के कल्वर्ट के बीच सड़क का एक किनारा...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 25 Aug 2022 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें
गढ़बनैली, एक संवाददाता।
प्रखंड के बोचगांव पंचायत के मध्य विद्यालय जलकर से मरेघाट के कल्वर्ट के बीच सड़क का एक किनारा क्षतिग्रस्त हो जाने से बड़ी वाहनों के आवागमन पर रोक लगी है। वहीं रात के अंधेरे में मोटरसाइकिल चालक एवं ऑटो वाले को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सनद रहे कि कसबा कॉलेज चौक से रामनगर गांव तक सड़क जीर्णोद्धार का काम अधूरा ही छोड़ दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इसी शिकायत अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी की लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
