ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियानदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत.

नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत.

कोसी नदी धार में डूबने से एक बीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। डूबने के करीब चार घंटे बाद तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जलालगढ़ थानाक्षेत्र के कठैली गांव निवासी दिलीप...

नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 15 Aug 2020 03:53 AM
ऐप पर पढ़ें

कोसी नदी धार में डूबने से एक बीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। डूबने के करीब चार घंटे बाद तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जलालगढ़ थानाक्षेत्र के कठैली गांव निवासी दिलीप मंडल का इकलौता पुत्र 20 वर्षीय शंकर कुमार अपने दो दोस्तों के साथ दनसार स्थित कोसी नदी धार स्नान करने गया था। इस दौरान शंकर को डूबते देखकर दोनों दोस्त रमन और सुमन उसे बचाने का प्रयास किया। इस प्रयास में दोनों युवक भी डूबने लगा। वहीं स्थानीय लोगों ने हल्ला सुन डूब रहे दोनों युवकों को बाहर निकाला। दनसार गांव के संतोष मंडल, बिनोद और ललित ने काफी प्रयास के बाद दोनों युवक को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन शंकर का कोई पता नहीं चल सका। वहीं पानी से बाहर निकाले गए दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया ले जाया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश मंडल, सीओ अशोक कुमार मंडल, सीआई सत्यनारायण सोरेन, भाजपा के जिला महामंत्री संजीव कुमार सिंह, सदानंद झा, अनिल ठाकुर, मुखिया रामेंद्र प्रसाद यादव, संजय झा, रंजीत विश्वास आदि पहुंचे। जलालगढ़ थाना के अनि रामचंद्रसिंह सदल बल भी पहुंचे। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं डूबे हुए युवक के पिता दिलीप मंडल एवं उसकी मां सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ द्वारा स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया और युवक की खोज में लगाया मगर करीब एक घंटे तक खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका। सीओ ने कहा कल शनिवार सुबह को एनडीआरएफ की टीम आएगी। स्थानीय विधायक मो. आफाक आलम भी घटनास्थल पहुंचकर युवक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। विधायक ने इस बाबत सदर एसडीएम से गोताखोर भेजने की मांग क। सदर एसडीएम ने विधायक से कहा कि सुबह सात बजे तक टीम को भेज दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें