ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाजिला में आज से सघन जांच अभियान होगा शुरू.

जिला में आज से सघन जांच अभियान होगा शुरू.

पूर्णिया जिला में सार्वजनिक स्थानों पर शत-प्रतिशत व्यक्तियों के द्वारा मास्क के उपयोग को लेकर आज से सघन जांच अभियान शुरू होगा। पिछले तीन तीन दिनों तक लोगों को जागरूक करने के बाद आज से मास्क नहीं...

जिला में आज से सघन जांच अभियान होगा शुरू.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 04 Sep 2020 04:43 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया जिला में सार्वजनिक स्थानों पर शत-प्रतिशत व्यक्तियों के द्वारा मास्क के उपयोग को लेकर आज से सघन जांच अभियान शुरू होगा। पिछले तीन तीन दिनों तक लोगों को जागरूक करने के बाद आज से मास्क नहीं पहनने पर फाइन किया जाएगा। यह अभियान लगातार दस दिनों तक चलेगा। इस दौरान जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के प्रयोग में ढिलाई बरती जा रही है, जिससे कोविड 19 के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी राहुल कुमार ने जीवन-स्वास्थ्य रक्षा के निमित्त सावर्जनिक स्थानों पर शत-प्रतिशत व्यक्तियों के द्वारा मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश जारी किया है। आदेश के तहत चार से 14 सितंबर तक यानि अगले दस दिनों तक लगातार प्राधिकृत पदाधिकारी सार्वजनिक स्थल या कार्यस्थल पर सघन जांच अभियान चलाकर मास्क नहीं पहनने वालों को फाइन करेंगे। सभी एसडीओ व एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, कारखाने आदि में जहां मास्क के उपयोग में ढिलाई बरती जा रही है, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए इसे बंद कराने के लिए भी कहा गया है। वाहनों में चालक अथवा सवारी के द्वारा मास्क के उपयोग करने में शिथिलता पाए जाने पर वाहन जब्त करने की भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें