ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाभारी बारिश के कारण 200 वर्ष पुराना लकड़ी का पुल टूटा, आवागमन ठप.

भारी बारिश के कारण 200 वर्ष पुराना लकड़ी का पुल टूटा, आवागमन ठप.

बड़हरा कोठी प्रखंड के बड़हरा पंचायत के गोपी नगर परसा स्थित कदई धार पर लगभग 200 वर्ष पुराना काठ पुल भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। पुल के ध्वस्त हो जाने से मुलकिया, सहसौल,गौरीपुर,गोपी नगर,कटैया सहित...

भारी बारिश के कारण 200 वर्ष पुराना लकड़ी का पुल टूटा, आवागमन ठप.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 27 Sep 2020 03:35 AM
ऐप पर पढ़ें

बड़हरा कोठी प्रखंड के बड़हरा पंचायत के गोपी नगर परसा स्थित कदई धार पर लगभग 200 वर्ष पुराना काठ पुल भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। पुल के ध्वस्त हो जाने से मुलकिया, सहसौल,गौरीपुर,गोपी नगर,कटैया सहित लगभग दर्जनों गांव के लोगो को प्रखंड मुख्यालय आने में लगभग पांच से छह किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। आवागमन को सुलभ बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने टूटे हुए काठ पुल का मरम्मत कर बांस बल्ला और बिजली का पीलर लगाया है जिसपर किसी तरह लोग पैदल, साईकल या मोटर साइकल से सवार जान जोखिम में डाल कर सफर करते हैं। स्थानीय निवासी वसीम अकरम, संजय कुमार, रमन कुमार, मो. फारूक, रूपेश कुमार, योगेन्द्र मेहता, पुलकित मंड़ल, शिवनारायण मंडल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ओर चकाचक सड़क बन जाने के बाद ग्रामीणों ने जैसे तैसे पुल को चलने लायक बनाया था। लेकिन पानी के तेज दबाब के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पल होकर चलना अब मुश्किल हो गया है। पुल के निर्माण की दिशा में किसी जनप्रतिनिधि, विधायक या सांसद ने कोई ठोस पहल नहीं किया है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें