पूर्णिया। हिंदुस्तान संवाददाता
जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर फोकनिया व मौलवी परीक्षा 2021 शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में चल रही है। गुरुवार को पहली पाली में कुल 479 और दूसरी पाली में भी कुल 479 परीक्षार्थी सभी परीक्षाकेन्द्रों पर अनुपस्थित रहे। पहली पाली में कुल 9701 और दूसरी पाली में भी 9701 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पूर्णिया सदर अनुमंडल के 14 और बायसी अनुमंडल के 8 परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा हुई। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिनियुक्त किये गये पर्यवेक्षक, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल परीक्षाकेन्द्र के इर्द-गिर्द चक्कर काटते नजर आये।परीक्षा के दरम्यान परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 गज की दूरी तक धारा 144 के तहत परीक्षा को प्रभावित करने की क्रिया कलाप के विरुद्ध निषेधाज्ञा लागू रहा। परीक्षा 11 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगी।
परीक्षा के दौरान सभी कोटि के कर्मी व अधिकारी और परीक्षार्थी मास्क लगाये हुए नजर आये। मास्क सेनीटाइजर एवं स्वच्छ जल के एक बोतल के साथ परीक्षार्थियों परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया। पहली पाली की परीक्षा शुरु होने से पूर्व ही परीक्षार्थियों की भीड़ परीक्षाकेन्द्रों पर जमी नजर आयी। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में पहली पाली में 624 में 600 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 624 परीक्षार्थियों में 599 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला स्कूल में पहली पाली में 916 में 875 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 916 परीक्षार्थियों में 875 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जवाहर लाल नेहरु स्मारक उच्च विद्यालय गुलाबबाग में पहली पाली में 460 में 454 और दूसरी पाली में भी 460 में 454 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।उर्स लाइन कान्वेँट कन्या उच्च विद्यालय,एसएनएसवाई इंटर कॉलेज,अंचित साह उच्च विद्यालय बेलौरी,राजा पृथ्वी चंद उच्च विद्यालय, पूर्णिया सिटी,मोहन लाल बजाज गर्ल्स हाई स्कूल,उच्च विद्यालय बायसी, मध्य विद्यालय बायसी, मध्य विद्यालय चरैया, बीबीएम उच्च विद्यालय, पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग, सेंट पीटर स्कूल, न्यू माउंस कारमेल इंग्लिश स्कूल और मां काली उच्च विद्यालय मधुबनी समेत 22 परीक्षाकेन्द्रों पर दोनों पालियों में हुई। पहली पाली में कुल 10174 परीक्षार्थियों में 9701 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में भी 10174 परीक्षार्थियों में 9701 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।