ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया में 7.88 लाख बच्चों को जिंदगी के दो बूंद

पूर्णिया में 7.88 लाख बच्चों को जिंदगी के दो बूंद

...फोटो -पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता शून्य...

पूर्णिया में 7.88 लाख बच्चों को जिंदगी के दो बूंद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 01 Feb 2021 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया में 7.88 लाख बच्चों को जिंदगी के दो बूंद

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो के साथ ही अन्य 12 जानलेवा बीमारियों से रक्षा के लिए पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा द्वारा सदर अस्पताल के प्रतिरक्षण केंद्र में की गई। सिविल सर्जन द्वारा प्रतिरक्षण केंद्र में उपस्थित बच्चों को दवा पिलाते हुए वहां उपस्थित लोगों को इससे होने वाले फायदों की जानकारी दी गयी एवं सभी को अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की गयी। इस दौरान वहां अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एसीएमओ डॉ. एस के वर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डीआईओ डॉ. सुभाष चंद्र पासवान, डब्लूएचओ एसएमओ अनिसुर रहमान भुइयां, यूनीसेफ एसएमसी (इंचार्ज) अमित कुमार, पाथ जिला समन्यवक पंकज कुमार के साथ ही अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व एएनएम उपस्थित रहे।

7.88 लाख बच्चों को लगेगा पोलियो का टीका

------------------------------

डीआईओ डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान ने बताया कि 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान पूरे जिले में 7 लाख 88 हजार बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा। इसके लिए जिले में 50 हजार 900 वॉइल बी.ओ.पी.भी. उपलब्ध है। घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए 1607 टीम बनाई गई है जिसके द्वारा 6 लाख 71 हजार घरों का दौरा किया जाएगा। इसके अलावा जिले में 158 ट्रांजिट टीम व 52 मोबाइल टीम को भी लगाया गया है जो हाई रिस्क गांवों/मोहल्लों, ईट भट्ठों, घुमंतू लोगों के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगे।

पोलियो के साथ ही अन्य 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है दो बूंद ड्रॉप

-----------------------------------------------

एसीएमओ डॉ. एस. के. वर्मा ने कहा कि पोलियो एक लकवाग्रस्त बीमारी है जो बच्चों को आसानी से हो सकती है। हालांकि यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को कभी भी हो सकती है। इसे बचपन से ही होने से पहले रोक देने के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद की पोलियो ड्रॉप पिलाई जाती है। दो बूंद ड्रॉप पोलियो के साथ ही बच्चों को अन्य 12 जानलेवा बीमारियों से भी बचाए रखता है। इसलिए हर अभिभावक को अपने बच्चों को नियमित पोलियो ड्रॉप जरूर पिलाना चाहिए। इसकी सुविधा सभी अस्पतालों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अतिरिक्त टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क रूप से उपलब्ध है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े