ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया में अब तक 6665 मरीज रिकवर

पूर्णिया में अब तक 6665 मरीज रिकवर

पूर्णिया जिला में अब तक 298586 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। 296740 लोगों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। इसमें 289662 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि 7078 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।...

पूर्णिया में अब तक 6665 मरीज रिकवर
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 17 Oct 2020 11:42 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया जिला में अब तक 298586 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। 296740 लोगों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। इसमें 289662 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि 7078 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। राहत की बात यह है कि रिकवर होने वाले मरीजों की तादाद भी तेजी से बढ़ रही है। अभी तक कुल 6665 मरीज रिकवर हो चुके हैं। हालांकि, जिला में 16 पॉजिटिव मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है। जिला में एक्टिव केस की संख्या 397 हो गयी है। 1846 रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें