ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णिया500 पैथोलॉजी, 172 ही रजिस्टर्ड, बाकी पर कारवाई की मांग

500 पैथोलॉजी, 172 ही रजिस्टर्ड, बाकी पर कारवाई की मांग

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार विधानसभा के चल रहे सत्र में शुक्रवार को...

500 पैथोलॉजी, 172 ही रजिस्टर्ड, बाकी पर कारवाई की मांग
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 27 Feb 2021 04:53 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

बिहार विधानसभा के चल रहे सत्र में शुक्रवार को सदर विधायक विजय खेमका ने सदन के शून्यकाल में बगैर रजिस्टर्ड के पैथोलॉजी सेंटर पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया शहर में 500 पैथोलॉजी जॉच केंद्र है जिसमे से 172 ही विभाग से रजिस्टर्ड है। शेष सभी विभागीय अधिकारी से मिलीभगत कर मानक के विपरीत आम लोगों के जान से खिलवाड़ कर रहे है । बिना रजिस्टर्ड पैथोलॉजी संचालक एवं संलिप्त अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग सदन में सरकार से किया । सदर विधायक ने सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड में भोगा करियात पंचायत के एमएमजीएसवाई सड़क के संजय पोद्दार के घर से भाया छतिया महादलित टोला छतिया चौक तक सड़क निर्माण कराने का निवेदन दिया । याचिका के माध्यम से सदन में पूर्णिया शहर में जल जमाव की समस्या से निजाद दिलाने हेतु सुचारू जल निकासी के लिए मुख्य नाला एवं ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण हेतु बुडको द्वरा निर्मित डीपीआर को विभाग से स्वीकृति प्रदान कर राशि आवंटन कर स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कराने का याचिका सदन में दिया । सदर विधायक ने आज सदन में वर्ष 2020- 21 के सरकार के अनुदान मांग पर सदन में सरकार के पक्ष में बोलते हुए कहा एनडीए की सरकार शहर को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है । नगर विकास विभाग के लिए सरकार द्वारा की जा रही कार्य पर विस्तार से चर्चा किया । सदर विधायक ने चर्चा के क्रम में पूर्णिया में मखाना अनुसंधान केंद्र की स्थापना करने की मांग रखा साथ ही सीमांचल के धरोहर को संरक्षित करने हेतु पूर्णिया में संग्रहालय का निर्माण कराने, सौरा कोसी नदी को रिवर फ्रंट योजना से विकसित करने, शहर में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण करने तथा पूर्णिया के रेशम उद्योग जिसकी चर्चा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में किया गया था उसी सिल्क उद्योग की स्थापना पूर्णिया में करने जैसी अनेको क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दा को सदन में उठाने का काम किया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें