ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियासीमांचल के पांच सौ से अधिक कोविड मृतकों के आश्रितों को 50-50 हजार

सीमांचल के पांच सौ से अधिक कोविड मृतकों के आश्रितों को 50-50 हजार

पूर्णिया। वरीय संवाददाता सीमांचल के पांच सौ से अधिक कोविड मृतकों के आश्रितों को...

सीमांचल के पांच सौ से अधिक कोविड मृतकों के आश्रितों को 50-50 हजार
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 27 Nov 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। वरीय संवाददाता

सीमांचल के पांच सौ से अधिक कोविड मृतकों के आश्रितों को चार लाख के बाद 50-50 हजार अतिरिक्त राशि का भुगतान किया जाएगा। पूर्णिया जिला में 163 कोरोना मृतकों के आश्रितों को अभी तक चार-चार लाख की राशि दी गयी है। इन सभी मृतकों के आश्रितों के लिए 81.50 लाख राशि आवंटित की गयी है। इसी तरह कटिहार जिला के 237 कोरोना मृतकों के आश्रितों के लिए 118.50 लाख, अररिया जिला में 116 कोरोना मृतकों के आश्रितों के लिए 58 लाख और किशनगंज जिला में 94 कोरोना मृतकों के आश्रितों के लिए 47 लाख की राशि आवंटित की गयी है।

राज्य के सभी 38 जिलों को 8815 मृतकों के आश्रितों के लिए 44 करोड़ सात लाख पचास हजार रूपये जारी कर दी गयी है। स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (एसडीआरएफ) से अनुग्रह अनुदान की राशि मृतकों के आश्रितों को दी जाएगी। मुआवजे के तौर पर सभी कोरोना मृतकों के आश्रितों को अब चार की बजाए 4.50 लाख मिलेगा। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव ने सभी जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि कोविड 19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रित को एसडीआरएफ मद से अनुग्रह अनुदान की राशि 50 हजार प्रति मृतक की दर से भुगतान किया जाना है। यह राशि पूर्व में भुगतान चार लाख के अतिरिक्त होगी। जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि वह स्वयं संतुष्ट हो लें कि कोविड 19 के संक्रमण से मृत व्यक्ति राद्य का निवासी है तथा उसकी मृत्यु राज्य के अंदर हुई है। जिला स्तर से सीधे मृत व्यक्ति के निकटतम आश्रित के खाते में सीएफएमएस के माध्मय से राशि अतंरित की जाए। विभाग द्वारा उक्त आवंटित राशि का अनुमंडलों एवं अंचलों में उपावंटन नहीं किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें