ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाजिले में कोरोना के 33 नए मरीज.

जिले में कोरोना के 33 नए मरीज.

जिले में कोरोना के 33 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी के साथ पॉजिटिव मामले की संख्या 6803 हो गई है। अभी तक जिले में 286056 लोगों की जांच की गई है जिसमें से 283513 रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं और 2543 जांच के...

जिले में कोरोना के 33 नए मरीज.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 11 Oct 2020 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना के 33 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी के साथ पॉजिटिव मामले की संख्या 6803 हो गई है। अभी तक जिले में 286056 लोगों की जांच की गई है जिसमें से 283513 रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं और 2543 जांच के रिजल्ट अभी पेंडिंग हैं और 351 मरीज अभी एक्टिव हैं।

शनिवार को जिले में कुल 33 कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से पूर्णिया शहरी इलाके में 11, पूर्णिया पूर्व में छह, कसबा में छह, जलालगढ में दो, केनगर में दो, बैसा में एक, रुपौली में एक, भवानीपुर में एक और बनमनखी में तीन पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6803 हो चुकी है। अभी तक 286056 लोगों की जांच की गई है जिसमें से 283513 रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं और 2543 जांच के रिजल्ट अभी पेंडिंग हैं। पॉजिटिव मरीजों में से 6437 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 351 मरीज अभी एक्टिव हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें