ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णिया33 केवी तार पर गिरा टहनी, उपभोक्ता परेशान

33 केवी तार पर गिरा टहनी, उपभोक्ता परेशान

33 केवी तार पर गिरा टहनी, उपभोक्ता परेशान

33 केवी तार पर गिरा टहनी, उपभोक्ता परेशान
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 20 Apr 2019 01:23 AM
ऐप पर पढ़ें

फोर्ड कंपनी के पास 33 केवी बिजली के तार पर पेड़ की टहनी गिरने से बिजली बाधित हो गई। इसके कारण फोर्ड कंपनी के आसपास के इलाके, माधोपाड़ा, लाइन बाजार के अलावा कई अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पौने दस बजे कुछ इलाके में बिजली चालू किया गया। देर शाम करीब 8:40 बजे अचानक कई इलाकों की बिजली चली गई। कुछ देर तक जब बिजली नहीं आई तो लोगों ने बिजली विभाग के नंबर पर फोन करना शुरू किया। तो पता चला कि पावर सप्लाय बंद हो जाने के कारण बिजली कटी है। लूट मोहल्ला के छोटू भाई ने बताया कि ऐसे समय में बिजली गई कि घर का सारा काम ठप हो गया। न तो बच्चों की पढाई हो पाई और न ही किचन का काम हो सका। अब्दुल्ला नगर की फरजाना बेगम ने बताया कि मेन टाइम पर बिजली चली गई। इसके कारण बच्चों की पढ़ाई से लेकिन किचन का काम तक बाधित हो गया। इस बारे में पूछे जाने पर बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता नटवर गुप्ता ने बताया कि फोर्ड कंपनी के पेड़ की टहनी 33 केवी तार गिरने से बिजली बाधित हुई है। जिन इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बाधित हुई है उसमें बिजली बहाल करने की कोशिश हो रही है। कंपनी के लोग तार की मरम्मति में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ इलाके में पौने दस बजे तक बिजली बहाल हो गई। बाकी इलाके में भी धीरे-धीरे बिजली बहाल हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें