ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया जिला में बन रहा 322 कम्युनिटी शौचालय

पूर्णिया जिला में बन रहा 322 कम्युनिटी शौचालय

पूर्णिया जिला में कुल 322 कम्युनिटी शौचालय बनाया जाना है, जिसमें 278 पर कार्य प्रारंभ कराया गया है। कई प्रखंडों से नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) प्राप्त नहीं हुआ है जिसमें बीकोठी में 25 में 13,...

पूर्णिया जिला में बन रहा 322 कम्युनिटी शौचालय
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 18 Aug 2020 03:04 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया जिला में कुल 322 कम्युनिटी शौचालय बनाया जाना है, जिसमें 278 पर कार्य प्रारंभ कराया गया है। कई प्रखंडों से नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) प्राप्त नहीं हुआ है जिसमें बीकोठी में 25 में 13, अमौर में 17 में 13, बनमनखी में 36 में 25 प्राप्त हैं। सभी को जल्द एनओसी उपलब्ध कराने तथा 25 से कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि 125 कम्युनिटी शौचालय 15 अगस्त को महादलित परिवारों को हस्तगत कराया गया है। इसके अलावा रेन वाटर हार्वेस्टिंग में 125 में 29 कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें