नाबालिग की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के खोखा उत्तर पंचायत के वार्ड नं पांच के राय टोला में नाबालिग साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल...

Tue, 19 Dec 2017, 11:24:PM
Follow Us on

3 arrested in case of minor murder

थाना क्षेत्र के खोखा उत्तर पंचायत के वार्ड नं पांच के राय टोला में नाबालिग साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि हत्या को लेकर पांच लोंगो को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया गया था। पूछताछ के दौरान पांच में से तीन मो. इस्माईल, मो. शरीफ, मो. शफीकुल ने लड़की की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। उधर,भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। भाजपा के सदर विधायक विजय खेमका, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार दास, जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष निहारचन्द्र सिंह ने इस घटना की तीखी भर्त्सना की। इस दौरान सदर विधायक विजय खेमका एवं पूर्व विधायक प्रदीप कुमार दास ने कहा कि अमानवीय ढंग से बलात्कार करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस घटना की स्पीडी ट्रायल कोर्ट मे सुनवाई हो ताकि घटना करने वाले को अतिशीघ्र सजा सुनाई जा सके। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा, अजय कान्त ठाकुर,श्रवण कुमार विश्वास, प्रमोद कुमार शर्मा, रणबीर मंडल, आदि कई कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Murder

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोस्टॉक मार्केटलॉगिनमेरे रिवॉर्ड
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।