ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाछ: पंचायतों में काउंसलिंग के बाद 28 का चयन हुआ

छ: पंचायतों में काउंसलिंग के बाद 28 का चयन हुआ

धमदाहा। एक संवाददाता अनुमंडल मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय धमदाहा के प्रांगण में धमदाहा प्रखंड...

छ: पंचायतों में काउंसलिंग के बाद 28 का चयन हुआ
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 14 Aug 2021 06:31 AM
ऐप पर पढ़ें

धमदाहा। एक संवाददाता

अनुमंडल मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय धमदाहा के प्रांगण में धमदाहा प्रखंड के छ: पंचायत के लिए शिक्षक नियोजन को लेकर आयोजित काउंसलिंग में कुल 28 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जबकि छ: पंचायत में कुल पंचानवे शिक्षकों का पद रिक्त था। 5 शिक्षक के 91 पद के पक्ष में 27 लोगों का चयन हुआ है तो उर्दू के 4 शिक्षक के पद के पक्ष में एक का चयन हुआ है। इस प्रकार इन 6 पंचायतों में 67 पद काउंसलिंग के बाद रिक्त रह गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा ने बताया कि धमदाहा प्रखंड के किशनपुर बलुआ में 24 पद के पक्ष में 7 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसी प्रकार बिशनपुर पंचायत पंचायत के 24 पद के पक्ष में 8,अभ्यार्थियों का काउंसलिंग किया गया है। धमदाहा पूर्व पंचायत के 13 पद के पक्ष में 4 का चयन किया गया है। राजघाट गरैल पंचायत के 6 पद के पक्ष में चयन किया गया है मोगलिया पुरन्दाहा पंचायत सामान्य के 9 पाद के पक्ष में दो का चयन एवं उर्दू के दो पक्ष के पद में एक भी अभ्यर्थी चयनित नहीं हुआ है जबकि रंगपुरा दक्षिण पंचायत में सामान्य शिक्षक के 15 पद के पक्ष में 5 एवं उर्दू के 2 शिक्षक पद के पक्ष में एक का चयन हुआ है। इस प्रकार 6 पंचायत में पुल 28 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जिसमें समान वर्ग से 27 एवं उर्दू से एक चयन हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें