ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाफोकनियां व मौलवी की परीक्षा में दूसरे दिन दो पालियों में 1021 परीक्षार्थी अनुपस्थित.

फोकनियां व मौलवी की परीक्षा में दूसरे दिन दो पालियों में 1021 परीक्षार्थी अनुपस्थित.

फोकनियां व मौलवी की परीक्षा गुरुवार को कड़ी निगरानी के बीच जिले के बीस परीक्षाकेन्द्रों पर दूसरे दिन निर्धारित समय पर शुरू हुई। परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा शुरु होने से पूर्व ही परीक्षार्थियों की...

फोकनियां व मौलवी की परीक्षा में दूसरे दिन दो पालियों में 1021 परीक्षार्थी अनुपस्थित.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 24 Jan 2020 02:16 AM
ऐप पर पढ़ें

फोकनियां व मौलवी की परीक्षा गुरुवार को कड़ी निगरानी के बीच जिले के बीस परीक्षाकेन्द्रों पर दूसरे दिन निर्धारित समय पर शुरू हुई। परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा शुरु होने से पूर्व ही परीक्षार्थियों की परीक्षाकेन्द्र पर भीड़ लगनी शुरू हो गयी। फोकनियां की परीक्षा में कुल 6524 और मौलवी की परीक्षा में कुल 3298 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। फोकनियां की परीक्षा 13 केन्द्र और मौलवी की परीक्षा 7 परीक्षाकेन्द्रों पर कदाचार व शांतिपूर्ण माहौल में हो रही है। परीक्षा के दूसरे दिन भी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों ने परीक्षाकेन्दों का सघन दौरा किया। परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी कदाचारचार के आरोप में नहीं पकड़ा गया। दूसरे दिन की परीक्षा में सभी बीस केन्द्रों पर पहली पाली में कुल 504 और दूसरी पाली में कुल 517 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

मौलवी और फोकनिया को लेकर बनाये गये परीक्षाकेन्द्रों में जिला स्कूल पूर्णिया में पहली पाली में 633 परीक्षार्थियों में 600 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। कुल 33 परीक्षार्थी पहली पाली में अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 633 परीक्षार्थियों में 601 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। कुल 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गर्वेमेंट गर्ल्स हाई स्कूल पूर्णिया में पहली पाली में 680 परीक्षार्थियों में 666 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। चौदह परीक्षार्थी पहली पाली में अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 680 में 666 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। चौदह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उर्स लाईन कान्वेट गर्ल्स हाई स्कूल में पहली पाली 449 परीक्षार्थियों में 439 और दूसरी पाली पाली में भी 449 में 439 परीक्षार्थी उपस्थिति रहे। दोनों ही पालियों में दस-दस परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जेएनएलएस हाई स्कूल गुलाबबाग में पहली पाली में 546 में 533 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि दूसरी पाली में 546 परीक्षार्थियों में 533 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। अंचित साह हाई स्कूल बेलौरी में 543 परीक्षार्थियों में 474 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 543 परीक्षार्थियों में 474 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 69 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। एसएनएसवाई इंटर कॉलेज रामबाग में पहली पाली में 672 में 606 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 66 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 672 परीक्षार्थियों में 593 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 79 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। मदरसा उस्मानियां इस्लामिया खजांची हाट में परीक्षा में 513 परीक्षार्थियों में 472 परीक्षा उपस्थित रहे। पहली पाली में 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 513 परीक्षार्थियों में 472 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नेशनल डिग्री कॉलेज रामबाग में पहली पाली में 402 परीक्षार्थियों में 362 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 40 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। मिल्लिया पॉलिटेक्निक रामबाग में 453 परीक्षार्थियों में 421 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 32 परीक्षार्थी पहली पाली में अनुपस्थित रहे। वहीं प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बायसी, हाई स्कूल बायसी, मिडिल स्कूल चरैया बायसी, मदरसा कमरगंज कुम्हरवां बायसी, सेंट पीटर इंग्लिश मीडिम, बीबीएम हाई स्कूल, पूर्णिया हाई स्कूल रामबाग, मां काली हाई स्कूल मधुबनी, माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय अमौर और मीडिल स्कूल अमौर में भी परीक्षा हुई। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित फोकनियां और मौलवी की परीक्षा 22 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें