Hindi NewsBihar NewsPurnia fly today MP Pappu Yadav tweet before Modi arrival Credit war at the airport
आज से पूर्णिया उड़ान भरेगा, मोदी के आगमन के पहले सांसद पप्पू यादव का ट्वीट; एयरपोर्ट पर क्रेडिट वॉर?

आज से पूर्णिया उड़ान भरेगा, मोदी के आगमन के पहले सांसद पप्पू यादव का ट्वीट; एयरपोर्ट पर क्रेडिट वॉर?

संक्षेप: पप्पू यादव ने कहा है कि पूर्णिया के लिए चुनाव पूर्व लिया हर संकल्प को ससमय पूर्ण करना परम लक्ष्य था जो पूरा हुआ। आज से पूर्णिया आसमान में उड़ान भरेगा, विकास की नई गाथा रचेगा।

Mon, 15 Sep 2025 12:13 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णिया
share Share
Follow Us on

बिहार का महत्पूर्ण जिला पूर्णिया आज से एविएशन मैप पर आ जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करगें और पहले फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सीमांचल वासियों का दशकों पुराना सपना पूरा होगा और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। एयरपोर्ट को लेकर क्रेडिट वॉर सतह पर आ गया है। एनडीए के घटक दल अपनी उपलब्धि बताककर पहले से प्रचारित कर रहे हैं, इस बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ट्वीट कर इसे संकल्प और समर्पण का परिणाम बताया है। उन्होंने बड़ा सा विज्ञापन जारी कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पोस्ट में लिखा है- "प्रणाम पूर्णिया। पूर्णिया के लिए चुनाव पूर्व लिया हर संकल्प को ससमय पूर्ण करना परम लक्ष्य! आज से पूर्णिया आसमान में उड़ान भरेगा, विकास की नई गाथा रचेगा। बीस साल दूर था एक वर्ष तीन माह में सेवा समर्पण से समग्र प्रगति का समुचित प्रयास किया। यह अनवरत निरंतर जारी रहेगा। प्रणाम पूर्णिया सलाम पूर्णिया जोहार पूर्णिया! पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र सीमांचल कोसी क्षेत्र को प्रगति पथ पर आगे लाकर देश में सर्वश्रेष्ठ बनाना है।"

ये भी पढ़ें:PM मोदी के सभा स्थल से तेजस्वी ने की वीडियो रिपोर्टिंग, पुराने वादे की याद दिलाई
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

आज(सोमवार को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर, असम, मेघालय के दौरे के बाद कोलकाता होते हुए सोमवार को पूर्णिया पहुंचेंगे। पूर्णिया की सरजमीं से बिहार के विकास के लिए पीएम 40000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना की भी घोषणा करेंगे, जिससे बिहार और देश के मखाना किसानों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव में अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। वह अहमदाबाद से आने वाली स्टार एयर की फ्लाइट के यात्रियों को रिसीव करेंगे तो कोलकाता जाने वाले इंडिगो के हवाई यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

ये भी पढ़ें:जुमला दिवस की शुभकामनाएं, PM मोदी के बिहार दौरे पर लालू ने कसा तंज
ये भी पढ़ें:पूर्णिया एयरपोर्ट, ट्रेन और मखाना बोर्ड; PM देंगे सौगात, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
ये भी पढ़ें:चुनावी मौसम में बिहार को मेगा सौगात; पूर्णिया से मोदी 40000 करोड़ का देंगे तोहफा
ये भी पढ़ें:पूर्णिया के रनवे से पहली उड़ान भरेगा विमान; PM मोदी बिहार को चौथा एयरपोर्ट देंगे
ये भी पढ़ें:'पाकिस्तान बीजेपी का पार्टनर', भारत-पाक मैच पर तेजस्वी ने पीएम मोदी को घेरा
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।