Hindi Newsबिहार न्यूज़Purnea airport work gains momentum new tender issued for apron and taxi way

पूर्णिया एयरपोर्ट के काम में आई तेजी, एप्रन और टैक्सी-वे के लिए जारी हुआ नया टेंडर

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए नया टेंडर जारी किया गया है। इसमें मुख्य सड़क से हवाई अड्डा को जोड़ने के लिए फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पूर्णियाTue, 21 Jan 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा को जल्द शुरू करने को लेकर तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्णिया एयरपोर्ट पर सिविल एनक्लेव में एप्रन, टैक्सीवे, जीएसई और रोड के लिए नया टेंडर जारी हुआ है। इन कार्यों पर 42.55 करोड़ की अनुमानित लागत आएगी। चार महीने में यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। टेंडर में बोली जमा करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी है।

11 फरवरी को बोली खोली जाएगी। इससे पहले पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग का टेंडर जारी किया गया था। तकनीकी खामी के बाद इसका री-टेंडर किया गया। 44 करोड़ की लागत से टर्मिनल भवन के लिए 31 जनवरी तक अवार्ड होने की संभावना जताई जा रही है।

पूर्णिया एयरपोर्ट को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए गोवासी से हवाई अड्डा के सिविल एनक्लेव तक चार लेन की सड़क बनाने के लिए निविदा प्रकाशित की गई। निविदा का वित्तीय बिड 17 जनवरी को खोला गया। तुलनात्मक विवरणी तैयार कर विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। डीएम ने कार्यपालक अभियंता को विभाग से पहले चरण की निविदा पूरी कर तुरंत चयनित एजेंसी से कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें:सुपौल के वीरपुर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ान, सीएम नीतीश का ऐलान

गोवासी से पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव तक बनने वाली फोरलेन सड़कर की लंबाई 930 मीटर होगी। इस सड़क के निर्माम कार्य पर 14.35 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। दूसरे चरण में सड़क निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर भेजी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें