Hindi Newsबिहार न्यूज़Property dealer chased and shot in Patna murdered in filmy style

पटना में प्रॉपर्टी डीलर को दौड़ाकर गोलियों से भूना, दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में हत्या

पटना में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। फुलवारीशरीफ एम्स गोलांबर के पास बदमाशों ने दौड़ाकर सुदर्शन कुमार वर्मा की हत्या कर दी। घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे की है। मृतक चार महीने पहले हत्या के एक मामले में जेल से बाहर आया था।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 13 Sep 2024 02:05 PM
share Share

राजधानी पटना में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। फुलवारीशरीफ एम्स गोलांबर के पास बदमाशों ने दौड़ाकर सुदर्शन कुमार वर्मा की हत्या कर दी। बाइक पर तीन बदमाश आए थे। जिनमें दो हेलमेट और एक कैप लगाए हुए था। मृतक सुदर्शन बिक्रम थाना क्षेत्र के दतियाना निवासी है। घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे की है। 

दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से अफरा तफरी का माहौल बन गया, लोग इधर-उधर भागने लगे थे। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने हत्या को तब अंजाम दिया, जब प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन वर्मा कार से उतरकर ऑफिस जा रहे थे। मृतक चार महीने पहले ही हत्या के एक मामले में जेल से बाहर आया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसमें तीनों बदमाश बाइक पर दिख रहे हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें