Hindi NewsBihar NewsPriyanka Gandhi in Bihar on 26 September after PM Modi Congress public meeting in Pappu Yadav Purnia

प्रियंका गांधी 26 सितंबर को बिहार में, पीएम मोदी के बाद पप्पू यादव के पूर्णिया में कांग्रेस की जनसभा

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी एक बार फिर 26 सितंबर को बिहार दौरे पर आ रही है। इस दौरान वे पूर्णिया में जनसभा करेंगी। जिसकी तैयारी बिहार कांग्रेस ने तेज कर दी है। इससे पहले प्रियंका राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुईं थीं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 16 Sep 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
प्रियंका गांधी 26 सितंबर को बिहार में, पीएम मोदी के बाद पप्पू यादव के पूर्णिया में कांग्रेस की जनसभा

एसआईआर (गहन मतदाता पुनरीक्षण) के खिलाफ राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद दूसरी बार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी बिहार दौरे पर आ रही हैं। करीब एक महीने के भीतर उनका बिहार का दूसरा दौरा होगा। 26 सितंबर को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगी। जहां बीते 15 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी जनसभा की थी। बिहार को 40 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। इस दौरान उन्होने पूर्णिया एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया। अब पीएम मोदी के दौरे के महज दो हफ्ते के भीतर उसी पूर्णिया में प्रियंका गांधी जनसभा करेंगी। जिसकी तैयारी बिहार प्रदेश कांग्रेस ने शुरू कर दी है।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव के गढ़ में प्रियंका की रैली है। इस जनसभा की तैयारी में वो भी जुटे हुए हैं। वहीं पूर्णिया में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बातचीत और ठहाके का वीडियो वायरल होने के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट करके कहा है कि मखाना किसानों का दर्द सिर्फ राहुल गांधी समझते हैं, पीएम और उनकी सरकार मखाना किसानों को सिर्फ दर्द देना जानती है। पीएम ने ट्वीट में पूर्णिया एयरपोर्ट चालू करने के लिए प्रधानमंत्री का फिर से आभार जताया है।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:नरेंद्र मोदी और पप्पू यादव के ठहाके से खलबली; MP ने खुद बताया- क्या बात हुई थी?
ये भी पढ़ें:पूर्णिया में इंटरनेशल एयरपोर्ट, हाईकोर्ट की बेंच, और…PM मोदी से पप्पू की नई मांग
ये भी पढ़ें:पप्पू यादव ने तेजस्वी को जननायक बताया, तब भी राहुल के मंच से गायब;फिर नीचे रह गए

प्रियंका गांधी जब पिछले महीने वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए थी, तो उन्होने राहुल के साथ बाइक पर रोड शो निकला था। जिसमें राहुल के पीछे प्रियंका बैठीं थीं, वहीं उनके पीछे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी साथ-साथ बाइक पर निकले थे। इस दौरान प्रियंका ने बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला था। वहीं एसआईआर पर चुनाव आयोग को घेरा था।