स्कूली छात्रों से उर्दू में प्रार्थना कराने का आरोप, प्रिंसिपल शाहिबा खातून पर गिरी गाज
- दरअसल गया जिले के कोंच प्रखंड के मध्य विद्यालय जमालपुर में उर्दू में प्रार्थना का वीडियो वायरल करने को लेकर एक शिक्षक के साथ कुछ ग्रामीणों ने मारपीट की थी। मारपीट की घटना में शिक्षक अजय प्रसाद ने आंती थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

गया के एक स्कूल में उर्दू प्रार्थना कराने के बाद स्कूल की महिला प्रिंसिपल पर ऐक्शन हुआ है। आरोप की स्कूल प्रिंसिपल शाहिबा खातून पर है कि उन्होंने स्कूल में छात्रों से उर्दू में प्रार्थना करवाया था। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल शाहिबा खातून का ट्रांसफर कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शाहिबा खातून पर कार्रवाई की है। इस मामले में एक टीचर अजय प्रसाद का भी ट्रांसफर होने की बात मीडिया रिपोर्ट में कही जा रही है। कहा जा रहा है कि प्रिंसिपल ने जब उर्दू प्रार्थना करवाया था तब टीचर अजय प्रसाद ने इसका वीडियो बना लिया था। अजय प्रसाद के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई थी।
दरअसल जिले के कोंच प्रखंड के मध्य विद्यालय जमालपुर में प्रार्थना का वीडियो वायरल करने को लेकर एक शिक्षक के साथ कुछ ग्रामीणों ने मारपीट की थी। मारपीट की घटना में शिक्षक अजय प्रसाद ने आंती थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आंती थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने शिक्षक के साथ मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया था कि नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा था कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मध्य विद्यालय जमालपुर में कार्यरत एक शिक्षक अजय प्रसाद ने प्रार्थना का वीडियो बनाया था। वीडियो बनाने व वायरल को लेकर गांव के कुछ लोग नाराज थे। प्रार्थना का वीडियो वायरल को लेकर कुछ ग्रामीणों ने शिक्षक अजय प्रसाद के साथ मारपीट की थी। प्रभारी बीईओ डॉ. अभय रमण ने बताया था कि मामला संज्ञान में आया है। कार्रवाई की जाएगी।