price of patna zoo ticket will increased on new year also know about time and helpline number नए साल पर जू जाने का है प्रोग्राम, बढ़ गया है टिकट का दाम; टाइमिंग और हेल्पलाइन नंबर भी जान लीजिए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़price of patna zoo ticket will increased on new year also know about time and helpline number

नए साल पर जू जाने का है प्रोग्राम, बढ़ गया है टिकट का दाम; टाइमिंग और हेल्पलाइन नंबर भी जान लीजिए

85 सीसीटीवी कैमरों से जू की निगरानी की जाएगी। ‘मे आई हेल्प यू’ के तीन सेंटर बनाए जाएंगे। पर्यटकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन 06122217758 जारी किया गया है। अगर कोई परेशानी हो या मदद लेनी हो तो इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाSun, 29 Dec 2024 06:41 AM
share Share
Follow Us on
नए साल पर जू जाने का है प्रोग्राम, बढ़ गया है टिकट का दाम; टाइमिंग और हेल्पलाइन नंबर भी जान लीजिए

नये साल की पहली जनवरी को जू में घूमने के लिए टिकट की दरों में बढ़ोतरी की गई है। एक व्यस्क को 30 की जगह 100 रुपये देने होंगे। बच्चे के टिकट के 10 की जगह 50 रुपये लगेंगे। उस दिन ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। पहली जनवरी को चिड़िया घर सुबह साढ़े सात बजे से सवा पांच खुला रहेगा।

रेंज ऑफिसर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि एक जनवरी के लिए टिकट के दामों में वृद्धि की गई है। नए साल के जश्न के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। बताया कि हर साल की भांति इस बार भी पर्यटकों की संख्या हजारों में होगी। सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए जिला प्रशासन से पुलिस बल की मांग की गई है। इसके साथ ही 101 अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की जाएगी। वर्तमान में जू में 300 कर्मी तैनात हैं।

85 सीसीटीवी कैमरों से जू की निगरानी की जाएगी। ‘मे आई हेल्प यू’ के तीन सेंटर बनाए जाएंगे। पर्यटकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन 06122217758 जारी किया गया है। अगर कोई परेशानी हो या मदद लेनी हो तो इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।