Hindi Newsबिहार न्यूज़pregnant woman gave birth to a child in Darbhanga Bihar Railway Minister Ashwini Vaishnav happy

चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, गर्भवती ने बच्चे को जन्म दिया,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताई खुशी

समस्तीपुर स्थित डीआरएम कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर इस संबंध में पोस्ट भी किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस पोस्ट को लाइक करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है।

चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, गर्भवती ने बच्चे को जन्म दिया,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताई खुशी
Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 18 Oct 2024 12:16 PM
share Share

बिहार के दरभंगा में चलती ट्रेन में किलकारी गूंजी। सहरसा से लहेरियासराय आ रही ट्रेन संख्या 05548 में सफर कर रही गर्भवती ने गुरुवार को नवजात को जन्म दिया। इसके बाद रेलवे की डॉक्टर और आरपीएफ की मदद से महिला ने चलती ट्रेन में ही नवजात को जन्म दिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल चलती ट्रेन में सुरक्षित प्रसव पर सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करके खुशी जाहिर किया है।

बताया जाता है कि गर्भवती मीना कुमारी ट्रेन से सफर कर रही थी। वह नौ माह की प्रेग्नेंट थी। ट्रेन में यात्रा के दौरान अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यात्रियों ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। सूचना मिलते ही ट्रेन के दरभंगा जंक्शन पहुंचने पर रेलवे अस्पताल में तैनात डॉ. ऋचा मिश्रा और सहायक कर्मी चिंटू ट्रेन में पहुंच गए। डॉक्टर ऋचा मिश्रा ने महिला यात्री की मदद की सुरक्षित प्रसव कराया। उसके बाद जच्चा और बच्चा को अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।

ये भी पढ़ें:912 करोड़ से दरभंगा एयरपोर्ट को मिलेगा नया टर्मिनल भवन, PM मोदी करेंगे शिलान्यास

इसकी सूचना आरपीएफ की ओर से डीआरएम को भी दी गई। समस्तीपुर स्थित डीआरएम कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर इस संबंध में पोस्ट भी किया गया है।तस्वीर में डॉ. ऋचा मिश्रा और आरपीएफ की महिला सिपाही बच्चे को गोद में लेकर खुश नजर आ रही हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस पोस्ट को लाइक करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है। डॉक्टर ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों की स्थिति अच्छी है। महिला ने प्रसव के दौरान काफी सहयोग किया जिससे काम आसान हो गया।

इधर मीना कुमारी भी ट्रेन में बच्चे को जन्म देकर काफी खुश है। उन्होंने बताया कि रेलवे के डॉक्टर और पुलिस ने उनका काफी सहयोग किया जिससे उनके लिए भी प्रसव आसान हो गया। मीना कुमारी ने बताया कि पहले वह थोड़ी सी घबरा गई थी। लेकिन जब डॉक्टर आ गए तो सब ठीक हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें