Prashant Kishore told lie to Bihar People Sanjay Jaiswal hit back at Jan Suraj Chief प्रशांत किशोर ने जनता से बोला बड़ा झूठ, जन सुराज चीफ पर संजय जाससवाल ने किया पलटवार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPrashant Kishore told lie to Bihar People Sanjay Jaiswal hit back at Jan Suraj Chief

प्रशांत किशोर ने जनता से बोला बड़ा झूठ, जन सुराज चीफ पर संजय जाससवाल ने किया पलटवार

संजय जायसवाल ने कहा है कि उनकी राजनीति भ्रष्टाचार, धोखा और फरेब से शुरू हुई है। जन सुराज पार्टी की स्थापना 22 अगस्त 2022 को हो चुकी थी, फिर भी वे बिहार की जनता से झूठ कहते रहे कि पहले मैं पूरे बिहार की यात्रा करूंगा।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाताSat, 13 Sep 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
प्रशांत किशोर ने जनता से बोला बड़ा झूठ, जन सुराज चीफ पर संजय जाससवाल ने किया पलटवार

भारतीय जनता पार्टी(BJP) के सांसद और बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी राजनीति भ्रष्टाचार, धोखा और फरेब से शुरू हुई है। जन सुराज पार्टी की स्थापना 22 अगस्त 2022 को हो चुकी थी, फिर भी वे बिहार की जनता से झूठ कहते रहे कि पहले मैं पूरे बिहार की यात्रा करूंगा। जनता की आकांक्षा होगी तब मैं पार्टी बनाउंगा और फिर 2 अक्टूबर 2024 को पार्टी लॉन्च कर दी।

मुजफ्फरपुर के पावर हाउस चौक स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा में एनडीए के मुख्य सचेतक व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने यह आरोप लगाये। उन्होंने वकालतन नोटिस में प्रशांत किशोर की ओर से दिए गए जवाब पर भी सवाल उठाये। संजय जायसवाल एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने मुजफ्फरपुर आए थे।

ये भी पढ़ें:15 दिन में सबूत दें वरना केस कर देंगे, प्रशांत किशोर को BJP सांसद का नोटिस
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इससे पहले प्रशांत किशोर ने संजय जायसवाल पर पेट्रोल पंप के लिए सड़क का अलायन्मेंट बदलवाने का आरोप लगाया था। संजय जायसवाल की ओर से पीके को कानूनी नोटिस देकर सबूत की मांग की गई थी। प्रशांत किशोर बीजेपी के नेताओं पर लगातार हमलावर हैं। उनके निशाने पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी हैं।

प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दिलीप जायसवाल पर किशनगंज में मेडिकल कॉलेज पर जबरन कब्जा कर लेने और एक व्यक्ति की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने मंगल पांडे पर दिलीप जायसवाल से पैसे लेकर दिल्ली में फ्लैट खरीदने का भी आरोप लगाया। लेकिन प्रशांत किशोर इन दिनों नीतीश कुमार की तारीफ करते देखे जाते हैं।

ये भी पढ़ें:टिकट के लिए कितने रुपये ले रही जन सुराज पार्टी, पीके ने बताई कैंडिडेट फीस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुजफ्फरपुर भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, के अलावा संगठन प्रभारी रमेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री राजेश वर्मा, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, भाजपा पश्चिम जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी आदि मौजूद थे। महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य डॉ. ममता रानी, मीडियो प्रभारी डॉ. साकेत शुभम ठाकुर और अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में सभी सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार उतारेंगे : अविमुक्तेश्वरानंद