Prashant Kishor will stop migration from Bihar within a year of formation of Jan Suraj government also told the method जन सुराज की सरकार बनने के एक साल में बिहार से पलायन रोक देंगे प्रशांत किशोर, तरीका भी बताया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor will stop migration from Bihar within a year of formation of Jan Suraj government also told the method

जन सुराज की सरकार बनने के एक साल में बिहार से पलायन रोक देंगे प्रशांत किशोर, तरीका भी बताया

बिहार में पलायन के मुद्दे को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तो एक साल के भीतर पलायन को रोक सकते हैं। उन्होने नॉर्वे और स्वीडन जैसे देशों के मॉडल को बिहार में लागू करने की बात कही। इस दौरान राज्य की सियासी पार्टियों पर भी हमला बोला।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 Dec 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on
जन सुराज की सरकार बनने के एक साल में बिहार से पलायन रोक देंगे प्रशांत किशोर, तरीका भी बताया

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि जन सुराज की सरकार बनने के बाद एक साल के भीतर बिहार से पलायन की गति को रोका जा सकता है। उन्होंने नॉर्वे, स्वीडन जैसे देशों का उदाहरण देते हुए कहा किइन देशों में लोग नौकरियों के लिए रेलवे के एग्जाम नहीं देते, बल्कि उन्हें अच्छी शिक्षा और रोजगार के लिए सुलभ पूंजी मिलती है। यही मॉडल जन सुराज भी बिहार में लागू करेगा। उन्होने कहा कि अगर बिहार से मजदूरों का पलायन रोकना है, तो सबसे पहले यहां से पूंजी और बुद्धिजीवियों का पलायन रोकना होगा। हमारे साथ 10 बड़े अर्थशास्त्री इस दिशा में काम कर रहे हैं, और उन्होंने एक ठोस मॉडल तैयार किया है, जिससे बिहार में पलायन को रोका जा सकेगा।

इस दौरान राजनीतिक दलों पर भी हमला बोला। पीके ने कहा कि वर्तमान में सियासी दल बिहार में नौकरियों के झूठे सपने दिखा रही हैं। कोई राजनीतिक दल पांच लाख नौकरियों की बात कर रहा है, तो कोई 10 लाख, जबकि वास्तविकता यह है कि बिहार में सरकारी नौकरियों की संख्या सिर्फ 23 लाख है, जो बिहार की जनसंख्या के दो प्रतिशत से भी कम है। 98 प्रतिशत लोगों के पास सरकारी नौकरी नहीं है और ना ही उनके पास इस विकल्प की कोई उम्मीद है। ऐसे में जो लोग ये कहते हैं कि सरकारी नौकरी देकर पलायन रोक देंगे, वे बिहार के लोगों को मूर्ख बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:नीतीश NDA का चेहरा बने तो जन सुराज को फायदा; प्रशांत किशोर ने बताई वजह

आपको बता दें 70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में अनशन पर बैठे छात्रों को जनसुराज पार्टी का समर्थन मिला है। जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर रीएग्जाम की मांग की है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी आगामी बिहार चुनाव की तैयारियों में जोरशोर से जुटी है। हाल ही में चार सीटों पर हुए उपचुनाव और तिरहुत एमएलसी उपचुनाव भी जन सुराज ने लड़ा था। लेकिन हार का सामना करना पड़ा था।