जन सुराज के सीएम कैंडिडेट नहीं बनेंगे प्रशांत किशोर, तो पार्टी में करेंगे क्या? पीके ने खुद बताया मास्टरप्लान
- बिहार में नई पार्टी की शक्ल लेने जा रहे जन सुराज के संस्थापक व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि वो बिहार के चुनाव में जन सुराज की पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार या चेहरा नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को खुले मंच पर चुनाव के जरिए पार्टी का नेतृत्व और चेहरा सामने आ जाएगा।
राजनीतिक दलों और नेताओं के लिए चुनावी रणनीति बनाने और उसे लागू करवाने के उस्ताद रहे प्रशांत किशोर ने कहा है कि वो जन सुराज अभियान से बनने जा रही पार्टी के मुख्यमंत्री पद (Jan Suraaj CM Candidate) के उम्मीदवार नहीं होंगे। गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को जन सुराज की पार्टी का ऐलान हो जाएगा। चुनावी रणनीतिकार के तौर पर पीके के नाम से मशूहर प्रशांत किशोर खुद को जन सुराज का नेता नहीं बल्कि सूत्रधार मानते हैं। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को पार्टी के लोग नेता का चुनाव करेंगे और तब बताया जाएगा कि नई पार्टी आगे कैसे चलेगी। उन्होंने पर्दे के पीछे से पार्टी चलाने की मंशा को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी में प्रशांत किशोर की भूमिका भी तय होगी।
प्रशांत किशोर ने कहा कि 2 अक्टूबर को पार्टी गठन के बाद वो 3 अक्टूबर से फिर गांव-गांव में पदयात्रा करते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि वो विधानसभा चुनाव तक लोगों को समझाते रहेंगे कि इस चुनाव वो अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दें। लाइव सिटीज के साथ एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने खुद के सीएम कैंडिडेट होने की संभावना पर साफ कहा- “बिल्कुल नहीं हैं। पार्टी को बनने तो दीजिए। मैं एक समय में एक कदम उठाता हूं।”
प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान- एक घंटे में शराबबंदी खत्म करेंगे; नीतीश की जेडीयू को 20 सीट नहीं आएगी
उन्होंने आगे कहा कि ये भी नहीं होगा कि प्रशांत किशोर कोई भूमिका नहीं लेंगे, जिससे लोग कहें कि ये पीछे से पार्टी चलाएंगे। उनकी भूमिका भी तय है। 3 अक्टूबर से वो गांव में पैदल चलेंगे। यही भाषण करेंगे कि इस बार वोट अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए दो। ये नहीं कहेंगे कि वोट जन सुराज को दो। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को बिहार के एक करोड़ लोग मिलकर पार्टी बना रहे हैं। इनका नाम और नंबर भी जारी होगा। इसमें कोई फर्जीवाड़ा नहीं होगा। पंचायत से राज्य तक पार्टी के संगठन में 4.50 लाख पदाधिकारी होंगे। 2 अक्टूबर को पार्टी के लोग बैठकर चुनाव करेंगे। नेता का चुनाव करेंगे। लीडरशिप काउंसिल बनेगी। संविधान बनेगा। पहली बार देश में खुले मंच से चुनाव होगा, संविधान पर चर्चा होगी और उसे स्वीकार किया जाएगा।
चिराग फैक्टर नहीं होता तो तेजस्वी को 30 सीटें ही मिलती, प्रशांत किशोर बोले- हमारा मुकाबला सिर्फ NDA से
चुनाव में जन सुराज के चेहरा के सवाल पर प्रशांत किशोर कहते हैं- “मैंने कहा था कि 2 साल लगे, 3 साल लगे, मैं पहले एक सशक्त विकल्प बनाने में बिहार में लोगों की मदद करूंगा, वो कर रहा हूं। दल 2 अक्टूबर को बनने जा रहा है। मैंने कहा था कि मैं इसका नेता नहीं बनूंगा। 2 तारीख को जब लाखों लोग अपना नेतृत्व चुनेंगे, तब आपको चेहरा दिखेगा कि कौन लोग इसका नेतृत्व कर रहे हैं। प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर के बाद भी वही करेंगे, जो वो दो साल से कर रहे हैं। पदयात्रा में रहूंगा. गांव-गांव चलता रहूंगा। जब तक वोट नहीं होगा तब तक उनको समझाता रहूंगा कि इस बार वोट अपने बच्चे के लिए देना है।”
लिख कर दे रहे...वोट न NDA का कटेगा, न INDIA का, बिहार में दोनों का सफाया होगा; प्रशांत किशोर का दावा
प्रशांत किशोर ने कहा कि वो जन सुराज की मदद करेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का हवाला देते हुए कहा कि वो वही काम कर रहे हैं जो पहले करते थे। उन्होंने कहा कि 2015 में उन्होंने जेडीयू को संगठित होने में, बेहतर तरीके से चुनाव लड़ने में, स्लोगन देने में, सात निश्चय बनाने में, नीतीश का चेहरा बनाने में मदद की। पीके ने कहा कि पार्टी बन जाएगी तो वो पार्टी और उसके नेतृत्व को चुनाव लड़ाकर जिताने की भूमिका में आ जाएंगे। बाकी जो कर रहे हैं, वो आगे भी करते रहेंगे।
जनसुराज के पार्टी बनने से लेकर कौन बनेगा पहला प्रदेश अध्यक्ष, प्रशांत किशोर ने बता दिया पूरा प्लान
समर्थकों द्वारा नेता बनने की मांग पर पीके ने कहा कि ऐसी बातें शुरू हुई थीं लेकिन उन्होंने लोगों को समझाया तो लोग समझ गए कि प्रशांत किशोर नेता नहीं, एक सूत्रधार है। प्रशांत किशोर एक कुम्हार है, हमारे लोग मिट्टी हैं और जन सुराज एक चाक है। पीके वो मिट्टी जमा कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।