prashant kishor reacts on patna police and said we will do fir on them for lathicharge on bpsc students दो चार पुलिस अफसरों को हीरो बनने की आदत है, FIR पर भड़के पीके बोले- पुलिस पर करेंगे केस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़prashant kishor reacts on patna police and said we will do fir on them for lathicharge on bpsc students

दो चार पुलिस अफसरों को हीरो बनने की आदत है, FIR पर भड़के पीके बोले- पुलिस पर करेंगे केस

पीके ने कहा कि वहां छात्र उपद्रव नहीं कर रहे थे। किसी सार्वजनिक संपति का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस चाहती तो शांति से उन्हें जाने देती। पटना में ये दो-चार पुलिस अफसर हीरो बनने का आदत हो गया है, आज हम लोग यहां कि पुलिस पर एफआईआर करेंगे, कोर्ट में ले जाएंगे और इनको मानवाधिकार में ले जाएंगे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 30 Dec 2024 12:10 PM
share Share
Follow Us on
दो चार पुलिस अफसरों को हीरो बनने की आदत है, FIR पर भड़के पीके बोले- पुलिस पर करेंगे केस

पटना में BPSC छात्रों के प्रदर्शन को लेकर बवाल अभी नहीं थम रहा है। इस प्रदर्शन के बीच बिहार की सियासत भी गर्म हैै। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर सोमवार को एक बार फिर मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपनी बात रखी है। प्रशांत किशोर पर पटना पुलिस ने FIR किया है और पीके इस बात से नाराज नजर आए। मीडिया के सामने प्रशांत किशोर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब वो पुलिसवालों पर केस करेंगे।

पीके ने कहा कि वहां छात्र उपद्रव नहीं कर रहे थे। किसी सार्वजनिक संपति का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस चाहती तो शांति से उन्हें जाने देती। पटना में ये दो-चार पुलिस अफसर हीरो बनने का आदत हो गया है, आज हम लोग यहां कि पुलिस पर एफआईआर करेंगे, कोर्ट में ले जाएंगे और इनको मानवाधिकार में ले जाएंगे। एक-एक लड़के को मारा है तो उसका हिसाब होगा। अगर लड़के नारेबाजी कर कानून का उल्लंघन कर रहे हैं तो आप लड़कों को मार रहे हैं तो यह कानून का उल्लंघन नहीं है? कोई नहीं मार सकता है। कौन से कानून में लिखा है कि पुलिस ऐसे मार सकती है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि हम लोग और छात्र यह चाहते हैं कि उनका रास्ते निकले। हम लोग यहां लफंगई करने नहीं आए हैं। इसीलिए तो छात्र साथी यहां बैठे हुए हैं। प्रेस वार्ता के बाद यह बच्चे सरकार से मिलेंगे और परीक्षा दोबार कराए जाने समेत अपनी पांच मांगों को रखेंगे।