Hindi NewsBihar Newsprashant kishor reacting to jan suraj party first list controversy patna bihar election 2025

टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने किया हंगामा, पहली लिस्ट पर मचे बवाल पर क्या बोले प्रशांत किशोर

संक्षेप: जन सुराज पार्टी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पटना में हंगामा मच गया। टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि थोड़ी नाराजगी स्वाभाविक है, सबको साथ लेकर चलेंगे।

Thu, 9 Oct 2025 06:15 PMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने किया हंगामा, पहली लिस्ट पर मचे बवाल पर क्या बोले प्रशांत किशोर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जन सुराज पार्टी ने जैसे ही अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी की जिसके बाद बवाल मच गया। प्रशांत किशोर की पार्टी ने गुरुवार को पटना में 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया, जिसके बाद पार्टी कार्यालय में टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। करीब एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए माहौल गर्मा दिया।

हंगामे की सूचना मिलते ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मौके पर पहुंचकर नाराज नेताओं को समझाने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद माहौल सामान्य हुआ, लेकिन अंदरूनी नाराजगी साफ तौर पर दिखी।

घर-परिवार की बात है: प्रशांत किशोर

बढ़ते विवाद के बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “घर-परिवार की बात है। कुछ लोगों को टिकट नहीं मिला, तो उनकी नाराजगी या निराशा होना स्वाभाविक है। लेकिन जन सुराज में न पैसे का दबदबा है, न बाहुबल का असर। हमने समाज से जो वादा किया था, वही निभा रहे हैं।”

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जन सुराज की व्यवस्था बनाने के लिए हजारों लोग मेहनत कर रहे हैं। “243 उम्मीदवार तो चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन इनके अलावा भी हजारों कार्यकर्ता जन सुराज का चेहरा हैं। जिन लोगों को टिकट नहीं मिला, उन्हें भी उनकी योग्यता के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा,” प्रशांत किशोर ने कहा।

जन सुराज पार्टी के महासचिव किशोर कुमार मुन्ना ने भी विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “नाराज लोग हमारे परिवार के ही सदस्य हैं, उन्हें मना लिया जाएगा। उनकी नाराजगी जायज है, क्योंकि टिकट को लेकर उम्मीदें थीं। मगर पार्टी की अपनी सीमाएं हैं, हर किसी को टिकट नहीं दिया जा सकता।”

51 उम्मीदवारों में कौन-कौन?

पहली लिस्ट में जन सुराज पार्टी ने कई चर्चित नामों को जगह दी है। मांझी से वरिष्ठ वकील वाईवी गिरी, दरभंगा से पूर्व डीजी आरके मिश्रा, सहरसा से किशोर कुमार, मोरवा से कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर, और अस्थावां से आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह को टिकट मिला है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं हैं। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।