Hindi NewsBihar NewsPrasant Kishor Jan Suraaj files petition in High Court for investigation into Dilip Jaiswal role in a murder case
दिलीप जायसवाल के खिलाफ मर्डर केस खुलवाने HC गई प्रशांत किशोर की जन सुराज, CBI जांच की मांग

दिलीप जायसवाल के खिलाफ मर्डर केस खुलवाने HC गई प्रशांत किशोर की जन सुराज, CBI जांच की मांग

संक्षेप: जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने बताया है कि किशनगंज के राजेश साह की हत्या के 18 साल पुराने मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को दी गई क्लीन चिट के खिलाफ परिवार और दल के लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

Sat, 20 Sep 2025 09:18 AMRitesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के खिलाफ पार्टी के अभियान को जारी रखते बताया है कि दल के लोगों ने 18 साल पुराने किशनगंज के राजेश साह हत्याकांड की जांच के लिए परिवार को साथ लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है। जन सुराज से जुड़े सीनियर वकील वाईवी गिरी ने बताया कि याचिका दाखिल हो गई है और इस पर जल्द सुनवाई होगी। प्रशांत किशोर ने जुलाई में राजेश साह की मां और बहन के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था और आरोप लगाया था कि जायसवाल को बचाने के एवज में किशनगंज के तत्कालीन एसपी की बीवी को भाजपा नेता ने अपने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया था।

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना में एक पीसी में कहा कि दिलीप जायसवाल पर राजेश साह की हत्या का जो आरोप है, उस केस को हमने छोड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल ने केस में क्लीन चिट हासिल कर लिया था, उसको फिर से खोलने के लिए मां और बहन के साथ हाईकोर्ट गए हैं। प्रशांत ने साथ बैठे हाईकोर्ट के सीनियर वकील वाईवी गिरी की ओर देखते हुए कहा कि इस केस को वो देख रहे हैं।

सम्राट चौधरी 7वीं फेल हैं, मर्डर केस में जेल गए; प्रशांत किशोर का 5 NDA नेताओं पर ताबड़तोड़ आरोप

वाईवी गिरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी मां ने शिकायत की थी कि राजेश साह की हत्या में दिलीप जायसवाल का हाथ है। हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि इसकी ठीक से जांच हो लेकिन जांच ठीक से नहीं हुई और दिलीप जायसवाल को बचा लिया गया। एसपी ने ऐसी रिपोर्ट दी जो हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ था।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

चार दिन में ठंडे हो जाएंगे, दम है तो जेल भेजकर दिखाए; प्रशांत किशोर का संजय जायसवाल को चैलेंज

उन्होंने कहा कि हमने मुकदमा दायर किया है कि किस तरह जांच को दिग्भ्रमित करके दिलीप को बचाया गया। एसपी की पत्नी को डॉक्टरी में एडमिशन मिला। उन्होंने कहा कि हत्या हुई है तो किसी ने मारा है, किसी की साजिश है। पुलिस ने उसे छुपा लिया है, जिसे सामने लाया जाए। उन्होंने कहा कि सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Ritesh Verma

लेखक के बारे में

Ritesh Verma
रीतेश वर्मा लगभग ढाई दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। बिहार में दैनिक जागरण से करियर की शुरुआत करने के बाद दिल्ली-एनसीआर में विराट वैभव, दैनिक भास्कर, आज समाज, बीबीसी हिन्दी, स्टार न्यूज, सहारा समय और इंडिया न्यूज के लिए अलग-अलग भूमिका में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।