Hindi NewsBihar NewsPosters of Jan Suraaj Prashant Kishor in Patna RJD office, reminding people of the fodder scam
प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना में लगे गुमनाम पोस्टर, जमीन खरीद को लेकर आरोप

प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना में लगे गुमनाम पोस्टर, जमीन खरीद को लेकर आरोप

संक्षेप: पटना में राजद कार्यालय के अलावे अन्य चौक चौराहों पर प्रशांत किशोर कि खिलाफ करते पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में कहा गया है कि प्रशांत किशोर चारा चोर से भी बड़ा चोर है। लिखा गया है कि चंदा के पैसे से प्रशांत किशोर ने 32 करोड़ में पटना में जमीन खरीदी।

Mon, 29 Sep 2025 06:12 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने सोमवार को बड़ा धमाका किया। उन्होंने नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की बखिया उधेड़ दी। इधर पटना में पहली बार पीके के विरोध में पोस्टर लगाए लगे हैं। पोस्टर में जन सुराज और प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पोस्टर किसने लगाया इसका उल्लेख नहीं किया गया है लेकिन एक बार फिर चारा घोटाला की याद दिलाई गई है।

विधानसभा चुनाव वाले बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स जोरों पर है। पोस्टरों से पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह की पॉलिटिक्स किए जा रहे हैं। फिलहाल निशाने पर प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी है। पटना में राजद कार्यालय के अलावे अन्य चौक चौराहों पर प्रशांत किशोर की खिलाफत करते पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें कहा गया है कि प्रशांत किशोर चारा चोर से भी बड़ा चोर है। लिखा गया है कि चंदा के पैसे से प्रशांत किशोर ने 32 करोड़ में पटना में जमीन खरीदी। उनकी जन सुराज पार्टी के नेता रामबली चंद्रवंशी को अप्राकृतिक दुराचार का आरोपी और किशोर मुन्ना को अपराधी बताया गया है। पोस्टर में जन सुराज को अपिराधियों, भ्रष्टाचारियों और दुराचारियों का गढ़ करार दिया गया है।

ये भी पढ़ें:खोजी पत्रकार बन गए हैं प्रशांत किशोर; जन सुराज के आरोपों पर सम्राट चौधरी का तंज
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

पोस्टर को लेकर सियासी हलचल मची है। एनडीए ने प्रशांत किशोर को लालू यादव की बी टीम बता दिया है। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि पीके लालू की मदद कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता समझ रही है। इतना पैसा कहां से लाए कि जमीन खरीद लिए और इतना खर्च कर रहे हैं। इधर कांग्रेस प्रवक्ता असीत नाथ तिवारी ने कहा कि प्रशांत किशोर ने खुद ही यह पोस्टर लगवा लिया हो ताकि प्रचार पा सकें। वे बड़े खिलाड़ी हैं। कुछ भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:प्रशांत ने सम्राट का नाम शिल्पी-गौतम केस से जोड़ा, 1999 में मौत से हिला था बिहार

सोमवार को प्रशांत किशोर ने अपनी आय और विरोधियों के सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने बताया कि तीन सालों में उन्होंने वैध तरीके से 241 करोड़ की कमाई की। सरकार को जीएसटी और आयकर भी दिया। इनमें से जन सुराज पार्टी को 98 करोड़ दिया। कोई चाहे तो ईडी, सीबीआई से जांच करा ले।

ये भी पढ़ें:प्रशांत ने सम्राट का नाम शिल्पी-गौतम केस से जोड़ा, 1999 में मौत से हिला था बिहार
ये भी पढ़ें:अशोक चौधरी ने ठेकों में 5% कमीशन लिया, 500 करोड़ की संपत्ति बनाई- प्रशांत किशोर
ये भी पढ़ें:खोजी पत्रकार बन गए हैं प्रशांत किशोर; जन सुराज के आरोपों पर सम्राट चौधरी का तंज
ये भी पढ़ें:सम्राट चौधरी को मर्डर केस में गिरफ्तार करे सरकार; प्रशांत बोले- जेल भेजें नीतीश
ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर की 3 साल की कमाई 241 करोड़, जन सुराज को चंदा में 98 करोड़ दान दिया
ये भी पढ़ें:पीके के बाद तेजस्वी जोश में आए; कहा- सबके भ्रष्टाचार की लिस्ट है, खुलासा करेंगे
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।