बिहार में यात्रियों से भरी बस पानी में समा गई, पुलिसवालों ने जान की बाजी लगा लोगों को बचाया
मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात की गंभीरता को समझते हुए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। कुछ पुलिसवाले पानी में उतर गए और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुट गए।
बिहार में पुलिसवालों की जांबाजी चर्चा में है। यहां कुछ पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जान बचाई है। मामला खगड़िया जिले का है। दरअसल यहां यात्रियों से भरी एक बस पानी में समा गई। इसके बाद बस में मौजूद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात की गंभीरता को समझते हुए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। कुछ पुलिसवाले पानी में उतर गए और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुट गए।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह बस खगड़िया से अलौली जा रही थी। लेकिन इसी दौरान बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस सड़क पर पलट गई और फिर यह लुढ़क कर सड़क किनारे गड्डे में जमे पानी के अंदर समा गई। बस में यात्री मौजूद थे और उनके बीच हाहाकार मच गया। अलौली थाना पुलिस को जैसे ही इस हादसे की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंच गई।
मौके की नजाकत को समझते हुए कुछ पुलिसवाले तुरंत पानी में कूद पड़े और बस में फंसे यात्रियों को निकालने में जुट गए। पुलिसवालों की इस दिलेरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि वर्दी पहना एक पुलिसकर्मी बस की खिड़की से अंदर जाता है और फिर बाहर आता है। कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी पानी में उतर कर बचाव कार्य करते नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, बस का ड्राइवर और खलासी दोनों ही फरार बताए जा रहे हैं। जिस वक्त पुलिस पानी में फंसी बस से लोगों का रेस्क्यू कर रही थी उस वक्त वहां कई अन्य लोग भी मौजूद थे। कई लोग वहां अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते भी नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।