Hindi Newsबिहार न्यूज़Police jeep overturns during vehicle chase in Darbhanga constable killed

पिकअप वैन का पीछा करते वक्त पलटी पुलिस की जीप, कॉन्स्टेबल की मौत; एक दिन पहले ही किया था ज्वाइन

बताया जा रहा है कि रविकांत ने हादसे वाले दिन से एक दिन पहले ही शाम को मनिगाछी पुलिस स्टेशन में अपना योगदान देना शुरू कर दिया था। इससे पहले वो बिरौल पुलिस स्टेशन में पोस्टेड थे।

पिकअप वैन का पीछा करते वक्त पलटी पुलिस की जीप, कॉन्स्टेबल की मौत; एक दिन पहले ही किया था ज्वाइन
Nishant Nandan हिन्दुस्तान टाइम्स, दरभंगा, विष्णु के झाWed, 11 Sep 2024 06:34 AM
हमें फॉलो करें

बिहार के दरभंगा जिले में पुलिस की गाड़ी पलट जाने से हादसा हो गया। इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। मंगलवार को यह घटना मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुई है। इस दिन शाम के वक्त NH-27 पर एक पिकअप वैन काफी तेजी से भाग रही थी और पुलिस की टीम अपनी गाड़ी से इस वैन का पीछा कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की जीप पलट गई।

मनीगाछी थाने के SHO मृत्युंजय कुमार ने कहा, 'पुलिस की गाड़ी को चला रहे 27 साल के कॉन्स्टेबल रवि कांत कुमार का इस हादसे में निधन हो गया। रवि कांत कुमार औरंगाबाद के रहने वाले थे। तीन पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हुए हैं। इनमें प्रमोद कुमार सिंह, बिपिन कुमार पासवान और सत्येंद्र सिंह शामिल हैं। इन सभी को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।'

भाग रही पिकवैन का पीछा करते वक्त पुलिस की जीप से एक ऑटो-रिक्शा को भी ठोकर लगी थी। ऑटो रिक्शा के घायल चालक को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि रविकांत ने हादसे वाले दिन से एक दिन पहले ही शाम को मनीगाछी पुलिस स्टेशन में अपना योगदान देना शुरू कर दिया था। इससे पहले वो बिरौल पुलिस स्टेशन में पोस्टेड थे।

पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शाम को करीब 5 बजे NH 27 पर रूटीन चेकअप के दौरान यह घटना हुई है। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने तेज गति से आ रहे एक पिकअव वैन को रुकने का इशारा किया। लेकिन ब्रेक लगाने की बजाए वैन का चालक वहां से भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया। लेकिन पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी ने राजे टोल प्लाजा के पास एक ऑटो को टक्कर मार दी। अचानक इसके बाद पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे बने 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें