Hindi Newsबिहार न्यूज़police beaten and his gun and bike looted by goons in gaya

बिहार में क्रिमिनल ने पुलिस की बाइक-पिस्तौल छीनी, पिटाई भी; लूटपाट रोकने गई थी डायल 112 टीम

अपराधियों ने डायल 112 के एक पुलिस कर्मी से बाइक व सर्विस रिवाल्वर छीन ली। अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं, दूसरा मौके से भाग गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, गयाMon, 9 Sep 2024 02:02 AM
share Share

बिहार में अब अपराधियों का मन इतना बढ़ गया है कि वो पुलिसवालों को पीटने से भी नहीं डर रहे हैं। गया में बदमाशों ने ना सिर्फ पुलिसवाले की पिटाई कर दी बल्कि उनका रिवॉल्वर भी छीन लिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रविवार शाम करीब 830 बजे पुलिस और अपराधियों के बीच भिड़त हो गई। अपराधियों ने डायल 112 के एक पुलिस कर्मी से बाइक व सर्विस रिवाल्वर छीन ली। अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं, दूसरा मौके से भाग गया।

मुफस्सिल थाने के एसआई नारायण यादव ने बताया कि करीब 10 की संख्या में अपराधी एक बाइक सवार से रेलवे ओवर ब्रिज पर लूटपाट कर रहे थे। इसी बीच डायल 112 की बाइक पर सवार दो पुलिस कर्मियों को आते देख अपराधी ओवर ब्रिज के नीचे उतर गए। पुलिसकर्मी भी अपराधियों को पकड़ने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे गये। इसी दौरान अपराधियों ने एक पुलिस कर्मी को पकड़कर मारपीट कर जख्मी कर दिया और बाइक के साथ रिवाल्वर छीन ली।

एसडीपीओ सुनील कुमार पांडे ने कहा कि अपराधियों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर बाइक व रिवाल्वर छीन ली। छापेमारी कर पुलिस ने बाइक को पहाड़टल्ली से बरामद कर ली है। सर्विस रिवाल्वर बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें