police arrested 10 members of king of kalia gang in patna danapur उम्र 18-22 साल और मैट्रिक-इंटर तक पढ़ाई, किंग ऑफ कालिया गैंग; हथियार संग 10 पकड़ाए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़police arrested 10 members of king of kalia gang in patna danapur

उम्र 18-22 साल और मैट्रिक-इंटर तक पढ़ाई, किंग ऑफ कालिया गैंग; हथियार संग 10 पकड़ाए

सभी मैट्रिक और इंटर तक पढ़ाई की है। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि रूकनपुरा में दहशत फैलाने और नए सदस्यों को जोड़ने के लिए किंग्स ऑफ कालिया गिरोह के बदमाशों को जमा होने की सूचना मिली। सभी हथियार लहराकर समाज में अपना दबदबा बना सकते हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 Dec 2024 08:55 AM
share Share
Follow Us on
उम्र 18-22 साल और मैट्रिक-इंटर तक पढ़ाई,  किंग ऑफ कालिया गैंग; हथियार संग 10 पकड़ाए

बिहार की राजधानी पटना में किंग ऑफ कालिया गिरोह के 10 बदमाशों को अरेस्ट किया गया है। पटना के रूकनपुरा में एक मैरेज हाल के पास से इन सभी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से दो कट्टा, सात गोली, आठ मोबाइल और एक बाइक बरामद हुआ है। गिरफ्तार सभी बदमाशों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है। सभी मैट्रिक और इंटर तक पढ़ाई की है। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि रूकनपुरा में दहशत फैलाने और नए सदस्यों को जोड़ने के लिए किंग्स ऑफ कालिया गिरोह के बदमाशों को जमा होने की सूचना मिली। सभी हथियार लहराकर समाज में अपना दबदबा बना सकते हैं।

सभी रंगदारी, सुपारी लेकर हत्या, लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष रणविजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम को भेजा गया। थानाध्यक्ष ने घेराबंदी कर गिरोह को अभी संचालित कर रहे रूकनपुरा निवासी आदित्य सिंह उर्फ खुशी, शाहपुर दाउदपुर निवासी दीपू कुमार उर्फ अंकित, विजय नगर निवासी सौरभ कुमार, गौरव कुमार, शास्त्रीनगर बोर्ड कॉलोनी निवासी मनीष कुमार, रूकनपुरा नितिबाग निवासी हैप्पी कुमार, शास्त्रीनगर गांधी मूर्ति निवासी कुमार सुजल, रामजयपाल नगर के राहुल कुमार, पाटलिपुत्र इन्द्रपुरी निवासी गोलू कुमार और रूकनपुरा निवासी दीपक कुमार मांझी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से दो कट्टा, सात गोली, एक बाइक और आठ मोबाइल बरामद किया।