Hindi NewsBihar NewsPM Narendra Modi inaugurated Purnia airport, Bihar got a big gift Nitish also present
PM नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात; नीतीश भी रहे मौजूद

PM नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात; नीतीश भी रहे मौजूद

संक्षेप: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में इस नव निर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया।

Mon, 15 Sep 2025 04:20 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णिया
share Share
Follow Us on

कई दशकों के लंबे इंतजार के बाद बिहार के सीमांचल के प्रमुख शहर पूर्णिया को एयरपोर्ट की सौगात मिल गई। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में इस नव निर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यह बिहार का चौथा ऑपरेशनल एयरपोर्ट है। इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, चिराग पासवान, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा ललन सिंह समेत कई केंद्रीय और राज्य स्तरीय मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से न केवल सीमांचल बल्कि पूरे पूर्वोत्तर बिहार के लोगों को हवाई सेवा का बड़ा लाभ मिलेगा। इससे सीमांचल के विकास को नई गति मिलेगी। पीएम पूर्णिया से 40 हजार करोड़ से अधिक की सौगात दी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण विश्व की आधुनिक तकनीक और अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए कराया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर एक साथ कई विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ की सुविधा उपलब्ध होगी। धीरे धीरे सारी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग, वेटिंग लाउंज, सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। फिलार यहां से दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। धीरे-धीरे अन्य महानगरों को भी जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें:आज से पूर्णिया उड़ान भरेगा, सांसद पप्पू यादव का ट्वीट; एयरपोर्ट पर क्रेडिट वॉर?
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

उद्घाटन के बात पीएम मोदी देश के विकास के में एयरपोर्ट की भूमिका रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में हवाई संपर्क को लेकर लंबे समय से मांग उठती रही है और पूर्णिया एयरपोर्ट का शुरू होना इस दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि इस एयरपोर्ट से रोजगार, व्यापार और पर्यटन की नई संभावनाएं पैदा होंगी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान बिहार की जनता को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में केंद्र सरकार राज्य को और भी कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देगी।

ये भी पढ़ें:PM मोदी के सभा स्थल से तेजस्वी ने की वीडियो रिपोर्टिंग, पुराने वादे की याद दिलाई
ये भी पढ़ें:जुमला दिवस की शुभकामनाएं, PM मोदी के बिहार दौरे पर लालू ने कसा तंज

वहां से पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार और अन्य नेताओं के साथ सिकन्दरपुर स्थित एसएसबी कैंपस में शीशाबाड़ी ग्राउंड पहुंच गए हैं। वहां वे एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।