Hindi NewsBihar NewsPM announcement from Gaya Modi will not rest until every needy person gets permanent house
जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा; गया से पीएम का ऐलान

जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा; गया से पीएम का ऐलान

संक्षेप: पीएम ने कहा कि गरीब परिवारों की भी सुविधा और सम्मान से जीने की गारंटी मोदी सरकार दे रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए आज बिहार के मगध क्षेत्र के 16000 से ज्यादा परिवारों को पक्का घर दिया है।

Fri, 22 Aug 2025 12:46 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गया
share Share
Follow Us on

बिहार के गया जी की सभा से पीएम मोदी ने ऐलान किया कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता मोदी चैन से बैठने वाला नहीं है। इसी सोच के साथ पिछले 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर बना कर दे दिए गए हैं। सिर्फ बिहार में 31 लाख से अधिक आवास बनाए गए हैं। गया जिले में भी 2 लाख से अधिक परिवारों को पक्का घर मिला है जिनमें शौचालय की व्यवस्था की गई है। इसके साथ बिजली, पानी और गैस कनेक्शन की सुविधा भी दी गई है। पीएम के मंच पर सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान समेत एनडीए के कई बड़े चेहरे मौजूद थे।

पीएम ने कहा कि गरीब परिवारों की भी सुविधा और सम्मान से जीने की गारंटी मोदी सरकार दे रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए आज बिहार के मगध क्षेत्र के 16000 से ज्यादा परिवारों को पक्का घर दिया है। इन घरों में दिवाली और छठ पूजा के रौनक और ज्यादा हो जाएगी। पीएम ने अपना घर पाने वाले सभी लाभार्थी परिवारों को बहुत बधाई दी और कहा कि जो लोग पीएम आवास योजना के लाभ से छूट गए हैं उन्हें विश्वास दिलाना है कि पीएम आवास अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हर गरीब को अपना पक्का घर नहीं मिल जाता।

ये भी पढ़ें:LIVE: मोदी ने बिहार से PAK को चेताया, घुसपैठिए के बहाने RJD-कांग्रेस को घेरा
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

पीएम ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार बिहार समेत देश भर में रेलवे के विकास के लिए तेजी से कम कर रही है। अमृत भारत योजना के तहत गया जी रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया है। यहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यहां राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा मिलेगी। गयाजी, सासाराम, प्रयागराज, कानपुर, होते हुए दिल्ली तक सीधा कनेक्शन बिहार के युवाओं को बिहार के किसानों को व्यापारियों के लिए नई संभावनाएं बना रहा है। बिहार का तेजी से विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। बिहार चौतरफा विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। बिहार नई प्रगति के रास्ते पर बढ़ रहा है। इसके लिए हमारी सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:विशेष राज्य की बात करने वालों को तमाचा लगा; पीएम मोदी के काम गिनाकर बोले मांझी
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।