Hindi Newsबिहार न्यूज़Pinddanis coming to Gaya Patna took tour package of tourism department plans in 5 categories starting from Rs 13450

गया-पटना आने वाले पिंडदानियों ने लिए पर्यटन विभाग का टूर पैकेज, 5 कैटेगरी में प्लान, 13450 रुपए से शुरूआत

पितृपक्ष मेला के लिए बिहार राज्य पर्यटन निगम ने पांच अलग-अलग टूर पैकेज जारी किए हैं। जो पांच कैटेगरी में हैं। विदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए ई-पिंडदान की सुविधा भी पहले से दी गई है। वन नाइट और टू डे स्पेशल टूर पैकेज बनाया है। पिंडदान के बाद नालंदा और राजगीर भी घुमाने की सुविधा दी जा रही है।

sandeep हिन्दुस्तान, गया, कार्यालय संवाददाताSat, 31 Aug 2024 03:29 PM
share Share

गयाजी और पटना जिले के पुनपुन में 17 सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष मेला के लिए बिहार राज्य पर्यटन निगम ने पांच अलग-अलग टूर पैकेज जारी किया है। श्रद्धालु यदि चाहें तो पिंडदान करने के बाद बोधगया, नालंदा, राजगीर का भम्रण भी कर सकते हैं। गया में पिंडदान कराने के बाद बोधगया, राजगीर, नालंदा का भ्रमण भी कराया जाएगा। ये पैकेज एक रात और दो दिनों का होगा। पैकेज में ठहरने से लेकर आने-जाने, भोजन और पूजा के लिए पंडित और पूजन सामग्री समेत सभी सुविधाएं शामिल हैं। वैसे श्रद्धालु जो विदेश में रहते हैं, उनके लिए ई-पिंडदान की सुविधा भी पहले से दी गई है।

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने वन नाइट और टू डे स्पेशल टूर पैकेज बनाया है। पिंडदान के बाद नालंदा और राजगीर भी घुमाने की सुविधा दी जा रही है। प्रथम कैटेगरी में एक व्यक्ति का शुल्क 21,100 रुपये, दो व्यक्तियों का 21,700 और चार व्यक्तियों का 40,700 रुपये है। कैटेगरी टू में एक व्यक्ति का 19,950 रुपये, दो व्यक्ति 20,600 रुपये और चार व्यक्तियों का 38,500 रुपये शुल्क है। कैटेगरी थ्री में एक व्यक्ति का 18,850 रुपये, दो व्यक्तियों का 19,500 रुपये और चार व्यक्तियों का 36,250 रुपये शुल्क है।

पटना-पुनपुन और गया-पटना एक दिन का पैकेज तीन कैटेगरी हैं। कैटेगरी वन में एक व्यक्ति का शुल्क 16 हजार 650 रुपए है। दो व्यक्ति का 17 हजार 300 रुपए और चार व्यक्तियों का 30 हजार 650 रुपए है। कैटेगरी टू में एक व्यक्ति का शुल्क 15 हजार 550 रुपये, दो व्यक्तियों का 16 हाजर 200 रुपए और चार व्यक्तियों का 28 हजार 450 रुपए है। कैटेगरी थ्री में एक व्यक्ति का शुल्क 14 हजार 450 रुपए और दो व्यक्तियों का 15 हजार 100 रुपये व चार व्यक्तियों का 26 हजार 250 रुपए निर्धारित है।

ये भी पढ़े:पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए ई-पिंडदान, कैसे करें बुकिंग और क्या है शुल्क

एक दिन का गया के लिए पैकेज में एक व्यक्ति का 13 हजार 450 रुपये, दो व्यक्तियों का 14 हजार 150 रुपये और चार व्यक्तियों का 25 हजार 250 रुपये शुल्क है। दूसरी कैटेगरी में एक व्यक्ति का 12 हजार 400 रुपये, दो व्यक्तियों का 13 हजार 50 रुपये और चार व्यक्तियों का 23 हजार 50 रुपये है। कैटेगरी थ्री में एक व्यक्ति का 11 हजार 250 रुपये, दो व्यक्तियों का 11 हजार 950 रुपये और चार व्यक्तियों का 20 हजार 850 रुपए है।

गया का एक रात और दो दिन वाले पैकेज के कैटेगरी वन में एक व्यक्ति का शुल्क 20 हजार 400 रुपए, दो व्यक्तियों का 21 हजार 750 रुपए और चार व्यक्तियों का शुल्क 39 हजार 500 रुपए है। दूसरे कैटेगरी में एक व्यक्ति के लिए 18 हजार 200 रुपए, दो व्यक्तियों के लिए 19 हजार 550 रुपए और चार व्यक्तियों के लिए 35 हजार 100 रुपए है। तीसरे कैटेगरी में एक व्यक्ति का 16 हजार रुपए, दो व्यक्तियों का 17 हजार 300 रुपए और चार व्यक्तियों के लिए 30 हजार 650 रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें