Hindi Newsबिहार न्यूज़people fight when shopkeeeper denied to give onion with samosa and litti

समोसा और लिट्टी के साथ नहीं दिया प्याज, दुकान में जमकर हुई मारपीट; एक घायल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब दुकानदार ने प्याज देने से इनकार कर दिया तब इसके बाद कहासुनी शुरू हो गई। दोनों युवकों की दुकानदार से इस मुद्दे पर बहस हो गई। लेकिन यह बहस जल्द ही गाली-गलौज और मारपीट में तब्दील हो गई।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 07:14 AM
हमें फॉलो करें

बिहार के समस्तीपुर जिले में मामूली सी बात पर बड़ा विवाद हो गया। यहां नाश्ते की एक दुकान चलाने वाले दुकानदार और ग्राहक के बीच सिर्फ इसलिए मारपीट हो गई क्योंकि उसने समोसे के साथ प्याज देने से इनकार कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के बारहपत्थर चौक पर दो युवक नाश्ता करने गए थे। इन दोनों ने एक दुकान में समोसा और लिट्टी का ऑर्डर दिया था। ऑर्डर मिलने के बाद दुकानदार से प्याज की मांग की गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब दुकानदार ने प्याज देने से इनकार कर दिया तब इसके बाद कहासुनी शुरू हो गई। दोनों युवकों की दुकानदार से इस मुद्दे पर बहस हो गई। लेकिन यह बहस जल्द ही गाली-गलौज और मारपीट में तब्दील हो गई। इसके बाद दुकान में रखे शीशों को तोड़ दिया गया। टूटे हुए शीशे के चपेट में आने से हंगामा कर रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सड़क पर हंगामे की जानकारी नगर थाने को भी दी गई। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। इधर घायल युवक के दोस्त का आरोप है कि तीन समोसा खाए थे। लेकिन जब प्याज की मांग की गई तो दुकानदार ने रंगदारी दिखाई और कहा कि खाना है तो खाओ वरना जाओ। युवक ने कहा, 'इसके बाद मैंने कहा कि आप समोसा खिलाते हैं तो प्याज दीजिए। जिसके बाद दुकानदार ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वहां पर मारपीट शुरू हो गई। हम किसी तरह वहां से भागे हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें