Hindi Newsबिहार न्यूज़Pawan Express will not go to Prayagraj today know new route Many trains canceled due to rush in Mahakumbh

आज प्रयागराज नहीं जाएगी पवन एक्सप्रेस, जान लें नया रूट; सद्भावना समेत कई ट्रेनें कैंसिल

  • माघ पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज में उमड़ रही भीड़ को लेकर रेलवे ने एहतियातन कई नियमित ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है। वहीं, कई ट्रेनों के मार्ग को बदल दिया गया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
आज प्रयागराज नहीं जाएगी पवन एक्सप्रेस, जान लें नया रूट; सद्भावना समेत कई ट्रेनें कैंसिल

माघ पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज में उमड़ रही भीड़ को लेकर रेलवे ने एहतियातन कई नियमित ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है। वहीं, कई ट्रेनों के मार्ग को बदल दिया गया है। मंगलवार को जयनगर से खुलकर मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जाने वाली 11062 पवन एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। यह ट्रेन औंरिहार से मानिकपुर जंक्शन के बीच रद्द रहेगी। जयनगर से मंगलवार को खुलने वाली 11062 पवन एक्सप्रेस सारनाथ, बनारस सिटी, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज और नैनी के बीच रद्द रहेगी। इस संबंध में रेलवे की ओर से यात्रियों को सोमवार की देर रात तक मैसेज नहीं भेजा है। इससे यात्री ऊहापोह में हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर से सिकंदराबाद जाने वाली 05293 विशेष ट्रेन का भी परिचालन नहीं होगा। जबकि, रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस भी बनारस व बनारस सिटी के लिए रद्द रहेगी।

बरौनी-अहमदाबाद पर कुम्भ जाने वालों का कब्जा

बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कुम्भ जाने वालों ने कब्जा जमा लिया। एसी बोगी के अंदर तक लोग भर गये। रिजर्वेशन वाले यात्रियों को परेशानी हुई। शौचालय से लेकर दो सीटों के बीच बने पैसेज में भी यात्री बैठ गए। इसपर पहले से बैठे यात्रियों ने हंगामा किया। आरपीएफ ने मशक्कत के बाद ट्रेन के बोगियों को बंदकर कर हाजीपुर के लिए रवाना किया।

वहीं, मुजफ्फरपुर से बलसाड जाने वाली श्रमिक स्पेशल में सोमवार को छपरा पहुंचते ही ट्रेन में भीषण भीड़ उमडी। इसके बाद टीटीई ने अंदर बैठे यात्रियों की मदद से सभी बोगियों को बंद कर दिया। इसपर छपरा में यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। अंत्योदय एक्सप्रेस में गेट बंद होने की वजह से यात्री टूटे खिड़की से बोगी के अंदर प्रवेश किया।

वहीं जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी में भीड़ की वजह से नहीं चढ़ने वाली यात्रियों ने सोमवार को मधुबनी स्टेशन पर जमकर बवाल काटा। ट्रेन में तोड़फोड़ की। रिजर्वेशन बोगियों में बैठे यात्रियों के साथ उसमें चढ़ने वाले यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इससे भारी संख्या में पहले से टिकट कराने वालों को ट्रेन छोड़नी पड़ी, जिसकी भरपाई रेलवे ने भी नहीं की। वह टिकट वापसी को लेकर पीआरएस व यूटीएस काउंटर पर भटकते रहे। उधर, एसी बोगी की खिड़की के शीशे टूटने से यात्री रात में ठिठुरकर यात्रा करने को विवश हुए। यह ट्रेन मधुबनी में 37 मिनट, सकरी में 32 मिनट, दरभंगा में 27 मिनट, समस्तीपुर जंक्शन पर 47 मिनट रुकी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें