ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनापटना के 423 सरकारी स्कूलों में बनाए गए यूथ और इको क्लब

पटना के 423 सरकारी स्कूलों में बनाए गए यूथ और इको क्लब

सरकारी स्कूलों में समसामयिक महत्वों पर आधारित सृजनात्मक और वैज्ञानिक गतिविधियों के लिए पटना जिले के 423 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में...

पटना के 423 सरकारी स्कूलों में बनाए गए यूथ और इको क्लब
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 25 Sep 2023 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी स्कूलों में समसामयिक महत्वों पर आधारित सृजनात्मक और वैज्ञानिक गतिविधियों के लिए पटना जिले के 423 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में यूथ, यूको क्लब व साइंस और मैथ्स क्लब स्थापित किए गए हैं। इन क्लबों के माध्यम से बच्चों में एकता, पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा में गठित क्लबों के सुचारू रूप से संचालन करने का निर्देश दिया।
डीएम ने विद्यालयों में साफ-सफाई, शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की अच्छी व्यवस्था करने को कहा। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि पीएम पोषण योजना के तहत जिले में तैनात 9 हजार 827 रसोइयों का अगस्त, 2023 तक का मानदेय भुगतान कर दिया गया है। पुस्तकालय और प्रयोगशाला ठीक है। खेल-कूद की सामग्री भी उपलब्ध करा दी गई है। डीएम ने इन क्लब के माध्यम से बच्चों में समसामयिक महत्व पर आधारित विभिन्न तरह की सृजनात्मक तथा वैज्ञानिक गतिविधियों को कराने को कहा। डीईओ ने बताया कि स्कूलों में जल संरक्षण विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हाल में औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों से शोकॉज किया गया है।

डिजिटल लर्निंग बोर्ड और ओपेन जिम लगाएं

डीएम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में डिजिटल लर्निग बोर्ड तथा ओपेन जिम की स्थापना करने को कहा है। उन्होंने डीईओ को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में गैप एनैलिसिस करने का निर्देश दिया ताकि इन विद्यालयों में आवश्यकतानुसार सभी संसाधनों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने डीडीसी को कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कराने तथा बालिकाओं से राय लेने को कहा ।

तीन दिनों में 817 स्कूलों में लगेगा एलपीजी कनेक्शन

डीईओ ने बताया कि जिले में पीएम पोषण योजना से 3 हजार 142 स्कूल लाभान्वित हैं। जिला में 9 हजार 827 रसोइया-सह-सहायक कार्यरत हैं। 2 हजार 330 विद्यालयों में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध है। शेष 817 विद्यालयों में तीन दिनों के अंदर नया एलपीजी कनेक्शन लगेगा। जो पांच स्कूल लाभान्वित नहीं हैं वहां इस योजना की शुरुआत की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े