ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाबिहार पर मानसून रहेगा मेहरबान, जुलाई-अगस्त में इस बार होगी अच्छी बारिश

बिहार पर मानसून रहेगा मेहरबान, जुलाई-अगस्त में इस बार होगी अच्छी बारिश

मौसम विभाग ने दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की बारिश को लेकर लंबी अवधि का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक बिहार में इस बार 96 फीसदी बारिश होगी। अनुमानित फीसदी से यह बारिश आठ फीसदी कम या अधिक भी हो...

बिहार पर मानसून रहेगा मेहरबान, जुलाई-अगस्त में इस बार होगी अच्छी बारिश
हिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 07 Jun 2017 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम विभाग ने दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की बारिश को लेकर लंबी अवधि का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक बिहार में इस बार 96 फीसदी बारिश होगी। अनुमानित फीसदी से यह बारिश आठ फीसदी कम या अधिक भी हो सकती है। बिहार के किसानों पर इस बार मानसून के मेहरबान रहने के आसार हैं। जुलाई-अगस्त जब धान की रोपनी का समय होता है, उस समय अच्छी बारिश होगी। जून से सितंबर तक इस मानसून अवधि में सबसे अच्छी सौ फीसदी बारिश मध्य भारत में होने का पूर्वानुमान है। दक्षिणी प्रायद्वीप में 99 फीसदी बारिश होगी। जबकि बिहार सहित समूचे उत्तरी-पूर्वी भारत और उत्तरी-पश्चिमी भारत में 96 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर के मुताबिक मानसून केरला से आगे बढ़कर उत्तरी कर्नाटक और बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में है। आनंद शंकर के मुताबिक इस समय पूरे बिहार में प्री-मानसून की बारिश हो रही है। बुधवार को उत्तरी बिहार के कुछ जिलों को छोड़ समूचे बिहार में बारिश हुई। गुरुवार और शुक्रवार को भी बादल रहेंगे, कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। हल्के-फुल्के बादलों और बूंदाबांदी का क्रम शनिवार तक रहेगा। रविवार और सोमवार को बिहार में फिर से तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। पिछले साल कम हुई थी बारिश : पिछले साल अगस्त में 49 फीसदी कम बारिश हुई थी। 276 मिमी बारिश की जगह 140 मिमी बारिश हुई थी, लेकिन इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें