Hindi NewsBihar NewsPatna NewsVishwa Hindu Parishad s Three-Day Meeting Concludes in Gulabbagh Bihar

सात्विक प्रेम अपने कार्य का आधार है : मिलिंद परांडे

सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबबाग (बाढ़) में विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय प्रांत कार्य समिति की बैठक का समापन हुआ। बैठक में दक्षिण बिहार के 24 जिलों के अध्यक्ष, मंत्री और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 3 Aug 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
सात्विक प्रेम अपने कार्य का आधार है : मिलिंद परांडे

सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबबाग (बाढ़) में विश्व हिंदू परिषद(विहिप) दक्षिण की तीन दिवसीय प्रांत कार्य समिति की बैठक का रविवार को समापन हुआ। दक्षिण बिहार के 24 जिले के अध्यक्ष, मंत्री, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, धर्म प्रसार व सेवा विभाग आदि के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। विहिप के केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. आरएन सिंह ने बताया की विहिप का 60 वर्षों की यात्रा गौरवपूर्ण रही है। केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने बताया कि विहिप का कार्य कार्यकर्ता स्व की प्रेरणा से करता है। उन्होंने पंच परिवर्तन विषय पर जोर देते हुए कहा कि पंच परिवर्तन पहले स्वयम के व्यवहार में आना चाहिए फिर समाज में।

मंच पर विहिप परिषद के पटना व गुवाहाटी क्षेत्र के धर्माचार्य संपर्क प्रमुख विरेंद्र विमल, क्षेत्र मंत्री डॉ.वीरेंद्र साहू, प्रान्त अध्यक्ष आदित्य जालान, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ.शोभा रानी सिंह, डॉ.एनके गुप्ता और परशुराम प्रांत के मंत्री संतोष सिसौदिया मौजूद रहे।