ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनापानी में डूबने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत

पानी में डूबने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत

जिले में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। पइन और आहर में भरा बाढ़ का पानी लगातार लोगों को अपने आगोश में समा ले रहा है। मंगलवार को जिले के किनारी और मुरहरा गांव में आहर व पइन में डूबने से एक बच्ची समेत दो...

पानी में डूबने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत
हिन्दुस्तान टीम,पटनाTue, 08 Aug 2017 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। पइन और आहर में भरा बाढ़ का पानी लगातार लोगों को अपने आगोश में समा ले रहा है। मंगलवार को जिले के किनारी और मुरहरा गांव में आहर व पइन में डूबने से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। सदर प्रखंड के किनारी गांव में आहर में डूबने से सात वर्षीया राधा कुमारी की मौत हुई है, जबकि रतनी प्रखंड के मुरहरा गांव में पइन के पानी की तेज धार में बह जाने से 25 वर्षीय नरेश मांझी की जान चली गई। दोनों शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। किनारी में हुई घटना से गांव के लोग काफी मर्माहत हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बेगमचक गांव निवासी मुन्ना ठाकुर की पत्नी सुनीता देवी सोमवार को किनारी गांव में अपने फुफेरे भाई को राखी बांधने आई थी। मंगलवार की सुबह उसकी सात वर्षीया बेटी राधा घर के पास खेल रही थी। खेलनेे के दौरान वह पास के ही आहर में गिर गई। किसी का ध्यान नहीं जाने के कारण वह पानी में डूब गई। कुछ देर बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई। आशंका होने पर आहर में तलाशी ली गई। थोड़ी देर बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया। परिजन उसे आनन फानन में सदर अस्पताल लेकर आए। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओपी प्रभारी लाल बहादुर यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, रतनी प्रखंड के मुरहरा गांव निवासी नरेश यादव पइन की तेज धारा में बह गया। ग्रामीणों ने बताया कि वह पइन पर बनी पुलिया पर बैठा था। कुछ देर बाद वह नहाने के ख्याल से पइन में कूद गया। काफी देर तक वह तैरता रहा। लेकिन, देखते ही देखते वह काफी दूर तक बह गया। काफी मशक्कत के बाद मुर्गियाचक गांव के समीप से युवक का शव बरामद किया गया। सूचना मिलने के बाद बीडीओ मुकेश कुमार और थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। बीडीओ ने बताया कि गोताखोर व ग्रामीणों की मदद से उसके शव को निकाला गया। इधर, स्थानीय मुखिया गीता देवी ने घटना पर शोक जताते हुए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजन को तीन हजार रुपए प्रदान की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें