ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनादेशभर में ट्रकों का चक्का जाम 18 से

देशभर में ट्रकों का चक्का जाम 18 से

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि, टायर-ट्यूब से लेकर अन्य पार्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में ऑल इंडियन बस ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने 18 जून से देश में अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी...

देशभर में ट्रकों का चक्का जाम 18 से
हिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 08 Jun 2018 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि, टायर-ट्यूब से लेकर अन्य पार्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में ऑल इंडियन बस ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने 18 जून से देश में अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन भी इस अनिश्चितकालीन बंद के समर्थन उतर गया है। फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि गाड़ियों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है। इसके साथ टॉल प्लाजा की दर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी कर दी गई है। इससे वाहन मालिकों को हर दिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। रोज 20 हजार गाड़ियां दूसरे राज्यों में जाती और आती हैं। महंगाई और पुलिसिया जुल्म के विरोध में इस बंद का आह्वान किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें